33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उम्मीद : 2020 में दो लाख से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति, बदलेंगी कई व्यवस्थाएं

पटना : नया साल (2020) युवाओं के लिए खुशखबरी वाला होगा. एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियों में युवाओं को जाने का अवसर मिलेगा. अफसर से लेकर सिपाही तक के पदों पर भर्तियां होंगी. बिहार लोकसेवा आयोग की ओर से करीब हजार पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं आयाेजित की जायेंगी. साल के प्रारंभिक महीनों […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना : नया साल (2020) युवाओं के लिए खुशखबरी वाला होगा. एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियों में युवाओं को जाने का अवसर मिलेगा. अफसर से लेकर सिपाही तक के पदों पर भर्तियां होंगी. बिहार लोकसेवा आयोग की ओर से करीब हजार पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं आयाेजित की जायेंगी.

साल के प्रारंभिक महीनों में इंटर स्तरीय 10 हजार पदों का परिणाम जारी होने वाला है. बिहार लोकसेवा आयोग की 65वीं मुख्य परीक्षा आयोजित होगी. वहीं, 66वीं संयुक्त परीक्षा का शेड्यूल जारी होगा. ढाई हजार दारोगा, साढ़े आठ हजार सिपाही, एक हजार विशेषज्ञ डाॅक्टर, ढाइ सौ सहायक अभियंता के अलावा नगर विकास विभाग में करीब हजार पदों पर नियुक्ति होने वाली है. अमीन के 1767 पदों पर नियुक्ति के लिए अावेदन लिये जा रहे हैं.

स्कूलों व कॉलेजों में डेढ़ लाख से अिधक शिक्षक होंगे िनयुक्त

राज्य में एक लाख प्रारंभिक शिक्षकों का नियोजन होगा. करीब 30 हजार माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन होगा. इसके अलावा एसटीइटी के तहत भी 37 हजार शिक्षकों का नियोजन होगा. इसके अलावा विवि में असिस्टेंट प्रोफेसरों और गैर शैक्षणिक कर्मियों के 10 हजार पद नये साल में भरे जायेंगे.

बढ़ जायेंगी एमबीबीएस की हजार सीटें

राज्य के मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस की हजार सीटें बढ़ जायेंगी. इससे हजार की संख्या में अतिरिक्त डाॅक्टर बनने का राज्य के युवाओं को मौका मिलेगा.

एक दिन लगेंगे ढाई करोड़ पौधे

नये साल में जल जीवन हरियाली के तहत नौ अगस्त पृथ्वी दिवस पर ढाई करोड़ पौधे लगाये जायेंगे. राज्य में हजारों तालाब, आहर और पइन को फिर से जीवंत बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels