जेइइ मेन में 15 प्रश्नों के नहीं रहेंगे ऑप्शन
पटना : जेइइ मेन छह से 11 जनवरी तक आयोजित होगा. परीक्षा से संबंधित तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षार्थियों को काफी ध्यान रखना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेइइ मेन के पैटर्न में थोड़ा-सा बदलाव किया है. इसकी सूचना पहले ही एनटीए ने उपलब्ध करा दी थी. पहले 30 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे […]
पटना : जेइइ मेन छह से 11 जनवरी तक आयोजित होगा. परीक्षा से संबंधित तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षार्थियों को काफी ध्यान रखना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेइइ मेन के पैटर्न में थोड़ा-सा बदलाव किया है. इसकी सूचना पहले ही एनटीए ने उपलब्ध करा दी थी. पहले 30 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाते थे, पर इस बार मैथ, केमिस्ट्री और फिजिक्स से अब 20-20 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जायेंगे, जबकि तीनों सब्जेक्ट से पांच-पांच सवालों के जवाब न्यूमेरिकल वैल्यू के रूप में देने होंगे.
न्यूमेरिकल प्रश्नों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं
मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा कि पहले जेइइ एडवांस में ही केवल लंबे न्यूमेरिकल प्रश्न बिना विकल्प के पूछे जाते थे. इस बार परीक्षा में तीनों सब्जेक्ट से पांच-पांच लंबे न्यूमेरिकल प्रश्न पूछे जायेंगे. हर प्रश्न चार-चार अंकों का होगा. इनमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है. बाकी के प्रश्नों में निगेटिव मार्किंग है. पहले परीक्षा में 360 अंकों के 90 प्रश्न पूछे जाते थे. पर इस बार से 300 अंकों के 75 प्रश्न ही पूछे जायेंगे. इससे कठिन प्रश्नों से सामना करना पड़ सकता है.