पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा है कि समाज को बांटने की उनकी साजिश कभी बिहार की जनता सफल नहीं होने देगी. जनता के विकास की परवाह किये बगैर वे एनआरपी पर सियासत कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि संभव हो तो तेजस्वी को सीएए का अध्ययन करना चाहिए.
एनआरसी व एनआरपी के फर्क को समझना चाहिए. उनके पास खुद का ज्ञान रहेगा, तो दूसरे भी उनसे भ्रमित नहीं होंगे. जनसंख्या के आंकड़े जुटाये बिना विकास योजनाओं की रूपरेखा तय नहीं की जा सकती. संजय सिंह ने कहा कि वे कितने सभ्य हैं इसे बिहार की जनता जान चुकी है. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बेनामी संपत्ति के मालिक को जनता की फिक्र कब से होने लगी?