पटना : पीयू डिस्पेंसरी का विभागों पर लाखों बकाया

पटना : पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों व पीजी विभागों पर पीयू डिस्पेंसरी का करीब 25 लाख रुपये बकाया है. कुछ कॉलेज व विभाग राशि देने में आगे हैं तो कुछ का वर्षों से बकाया चल रहा है. नामांकन के समय हर छात्र को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 50 रुपये लिये जाते हैं. उसके एवज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 9:41 AM
पटना : पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों व पीजी विभागों पर पीयू डिस्पेंसरी का करीब 25 लाख रुपये बकाया है. कुछ कॉलेज व विभाग राशि देने में आगे हैं तो कुछ का वर्षों से बकाया चल रहा है.
नामांकन के समय हर छात्र को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 50 रुपये लिये जाते हैं. उसके एवज में हेल्थ कार्ड बनाकर छात्रों को दिया जाता है. इससे जब तक छात्र विवि में पढ़ते हैं, तब तक पीयू के डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेते हैं. उक्त राशि नहीं मिलने से डिस्पेंसरी की सुविधाओं को बेहतर करने में दिक्कतें हो रही हैं.
जानकारी के अभाव में कई छात्र नहीं बनाते हेल्थ कार्ड : पटना विश्वविद्यालय में हेल्थ कार्ड बनाना अनिवार्य नहीं है. यह छात्रों के इच्छा पर है. लेकिन हर छात्र को फीस में राशि देनी होती है. जागरूकता के अभाव में भी बहुत सारे छात्र हेल्थ कार्ड नहीं बनवाते हैं. उक्त कार्ड बनवाने के कई फायदे हैं. इससे पीयू के डिस्पेंसरी में छात्रों का मुफ्त इलाज होता है.
यहां तक कि दवाइयां भी नि:शुल्क दी जाती हैं. जो भी सुविधा डिस्पेंसरी में मौजूद हैं, वह भी नि:शुल्क हैं. यही नहीं ऑन कॉल इमरजेंसी में कैंपस से कहीं से भी फोन करने पर 24 घंटा इमरजेंसी सर्विस भी है. इसके अतिरिक्त डिस्पेंसरी के द्वारा बीच-बीच में हेल्थ कैंप भी लगाये जाते हैं. जांच की भी सुविधा वहां मौजूद है. कई विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन उक्त डिस्पेंसरी में बैठते हैं. यहां योग में पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई भी होती है. यहां योग में पीजी डिग्री कोर्स भी शुरू करने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version