पटना : नये पैटर्न पर क्लैट के लिए आज से करें आवेदन
पटना : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी 2020 से शुरू हो जायेगी. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा क्लैट का आयोजन होता है. क्लैट सफल करने वाले स्टूडेंट्स देश की 21 यूनिवर्सिटियों में एलएलबी कोर्स में एडमिशन मिलेगा. फॉर्म भरने की अंतिम 31 मार्च 2020 रखा गया है. […]
पटना : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी 2020 से शुरू हो जायेगी. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा क्लैट का आयोजन होता है. क्लैट सफल करने वाले स्टूडेंट्स देश की 21 यूनिवर्सिटियों में एलएलबी कोर्स में एडमिशन मिलेगा. फॉर्म भरने की अंतिम 31 मार्च 2020 रखा गया है. परीक्षा 10 मई 2020 को आयोजित होगी.
यूजी प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं पास या 12वीं एपियर होना अनिवार्य है. वहीं, पीजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. दोनों ही कोर्स में आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम उम्र सीमा नहीं है. यूजी प्रोग्राम के लिए होने वाली परीक्षा में 150 सवाल और पीजी प्रोग्राम के लिए होने वाली परीक्षा में 100 सवाल होंगे.
परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा. इस बार क्लैट सवाल पूछे जाने के तरीके में बदलाव किया गया है. कंसोर्टियम ने कहा कि अगले साल परीक्षा में कंप्रिहैनसन से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे. ये सवाल क्वांटिटेटिव टेकनीक, अंग्रेजी, समसामयिक मुद्दों व रीजनिंग से पूछे जायेंगे.