पटना : पैसे पर नारा लिखने वालों की सुशील मोदी पर बोलने की हैसियत नहीं : राजीव
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर प्रशांत किशोर के किये हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें मर्यादा नहीं भूलना चाहिए. डिप्टी सीएम पर अमर्यादित बयान देने वाले पीके यह जान लें कि वह दस जन्म लेकर भी उनकी बराबरी नहीं कर सकते. वास्तव में पीके सरीखे पैसे लेकर […]
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर प्रशांत किशोर के किये हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें मर्यादा नहीं भूलना चाहिए. डिप्टी सीएम पर अमर्यादित बयान देने वाले पीके यह जान लें कि वह दस जन्म लेकर भी उनकी बराबरी नहीं कर सकते.
वास्तव में पीके सरीखे पैसे लेकर नारा लिखने व पोस्टर बनाने वालों की सुशील मोदी जैसे कद्दावर नेताओं पर बोलने की हैसियत तक नहीं है.
यह सब जानते हैं कि प्रशांत किशोर जैसे नेताओं की कोई राजनीतिक विचारधारा नहीं होती है. इन जैसों का पैसा ही ईमान होता है और पैसा ही इनकी विचारधारा होती है. यह उस भाड़े की गाड़ी की तरह हैं, जिसका भाड़ा देकर कोई भी उसकी सवारी कर सकता है.