पटना : आयुष्मान भारत योजना से जोड़े गये आठ नये निजी अस्पताल
पटना : स्थ्य सुरक्षा आधारित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनधन आरोग्य योजना के तहत मंगलवार को आठ निजी अस्पतालों को इससे जोड़ा गया है. बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति ने इन अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की अनुमति दी है. समिति के सीइओ लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि नये निजी अस्पतालों के सूचीबद्ध होने से इनकी संख्या […]
पटना : स्थ्य सुरक्षा आधारित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनधन आरोग्य योजना के तहत मंगलवार को आठ निजी अस्पतालों को इससे जोड़ा गया है. बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति ने इन अस्पतालों को सूचीबद्ध करने की अनुमति दी है. समिति के सीइओ लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि नये निजी अस्पतालों के सूचीबद्ध होने से इनकी संख्या राज्य में कुल 763 हो गयी है. इसमें निजी क्षेत्र के 25 जिलों के 193 अस्पताल भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नये सूची बद्ध निजी अस्पतालों में पटना जिले में बीएसएल आइ हॉस्पिटल, दृष्टिपुंज नेत्रालय, नव दृष्टि आइ हॉस्पिटल, नेत्र निदान आइ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर व रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल शामिल हैं. इसके अलावा भागलपुर जिला के हरिशाखा दृष्टि, पाइड हॉस्पिटल व कौशल्या आइ रिसर्च इंस्टीट्यूट को भी सूचीबद्ध किया गया है.