Loading election data...

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पटना साहिब पहुंचे नीतीश कुमार ने मत्था टेका, …जानें क्या ”अरदास” लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री?

पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश गुरु पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा के कैलेंडर का विमोचन किया. साथ ही प्रबंधन कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को तलवार, ढाल और शिरोपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2020 12:44 PM

पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश गुरु पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा के कैलेंडर का विमोचन किया. साथ ही प्रबंधन कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री को तलवार, ढाल और शिरोपा देकर सम्मानिकत किया गया.

मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां यही अरदास करने आया हूं कि ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान हर तबके के हर लोगों के मन में समा जाये. मुख्यमंत्री ने अपील की कि राजगीर स्थित शीतलकुंड गुरुद्वारा में गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को उसी समय मनाया जाये, जब पटना सिटी में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाये. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा की ओर से आप लोगों ने जो कुछ मुझे समर्पित किया है, अपने परामर्शी अंजनी कुमार सिंह को निर्देश दिया है कि उसे बिहार म्यूजियम में रखा जाये, जिससे आनेवाले लोगों को गुरु महाराज के बारे में जानकारी हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन प्रकाश पुंज का निर्माण कार्य इस वर्ष पूरा हो जायेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि जब आप पटना साहिब आते हैं, तो राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा का भी दर्शन करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी है कि कंगनघाट स्थित गुरुवारा के नये भवन के निर्माण का उद्घाटन 30 दिसंबर को हो गया. साथ ही उन्होंने बाबा संत भाई मोहिंदर सिंह से दीवाल हॉल के निर्माण कार्य इसी वर्ष पूरा करने को कहा. उन्होंने उनके लंगर सेवा की भी सराहना की. मुख्यमंत्री के साथ आये बिहार सरकार के मंत्रीनंद किशोर यादव ने कहा कि हम अपने कर्तव्य निर्वहन करते हैं. हम हर सहयोग देने के लिए कृत संकल्पित हैं.

Next Article

Exit mobile version