हर साल पटना और राजगीर में मनेगा प्रकाश गुरुपर्व : सीएम नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु गोिबंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश गुरुपर्व के मौके पर गुरुवार को तख्तश्री हरिमंदिर साहिब के परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल हुए. गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद उन्होंने कार्यक्रम में संबोधन की शुरुआत ‘वाहे गुरुजी की खालसा, वाहे गुरुजी की फतेह’ से की. उन्होंने सभी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 3, 2020 6:56 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरु गोिबंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश गुरुपर्व के मौके पर गुरुवार को तख्तश्री हरिमंदिर साहिब के परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल हुए. गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद उन्होंने कार्यक्रम में संबोधन की शुरुआत ‘वाहे गुरुजी की खालसा, वाहे गुरुजी की फतेह’ से की. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, जत्थेदारों और सेवादारों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष राजगीर और पटना में गुरु पर्व मनाया जायेगा.
पटना सिटी गुरुद्वारा में गुरु गोिबंद सिंह जी महाराज से संबंधित प्रकाश पुंज का निर्माण इस साल तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि पटना के बाद गुरुनानक देवजी गया, नवादा होते हुए होली के समय राजगीर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों के अनुरोध पर उनके चरण स्पर्श से गर्म कुंड का पानी शीतल हो गया और तब से यह शीतल कुंड में तब्दील हो गया है. राजगीर में शीतल कुंड के पास ही भव्य गुरुद्वारा का निर्माण हो रहा है.
उन्होंने सिख समुदाय से निवेदन किया कि आप सब श्रद्धालु प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर तो आयेंगे ही. ऐसे भी हमेशा बिहार आते रहें. बिहार गरीब राज्य है, लेकिन हम मन से गरीब नहीं हैं. हम आप सबकी खिदमत में कोई कमी नहीं करेंगे. इस दौरान सीएम ने कंगन घाट टेंट सिटी में बने लंगर में श्रद्धालुओं को लंगर परोसने के बाद स्वयं भी लंगर छका.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश गुरुपर्व का आयोजन राजगीर में प्रतिवर्ष किया जायेगा. दोनों प्रकाश गुरुपर्व का समय आसपास रहने से पहले श्रद्धालु राजगीर आ सकेंगे और इसके बाद पटना के आयोजन में भी आसानी से शामिल हो सकेंगे. उन्होंने बिहारवासियों की तरफ से देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं से कहा कि गुरुपर्व के मौके पर हम बिहारवासियों ने अपनी जिम्मेदारी समझकर जो कुछ भी संभव हुआ, आपके लिए किया. गुरुजी महाराज का जन्म इसी धरती पर हुआ है. इसलिए हम सभी का फर्ज है कि सिख श्रद्धालुओं की सेवा करें. उन्होंने कहा कि यहां आकर सभी लोगों को इस बात का एहसास होता है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज सिर्फ सिख धर्म के ही गुरु नहीं, बल्कि सभी के गुरु थे.
संग्रहालय में रखी जायेंगी सीएम को भेंट की गयी चीजें
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपलोगों ने सम्मान स्वरूप मुझे जो भेंट दी है, उसके लिए आपका आभारी हूं. उन्होंने अपने परामर्शी अंजनी कुमार सिंह से कहा कि बिहार म्यूजियम में इन सब चीजों को रखवा दी जाये.
साथ ही संग्रहालय में गुरु गोविंद सिंह जी से जुड़े अन्य सामानों के साथ ही उनकी बातों की भी चर्चा वहां करवा दी जाये, ताकि लोग इसके बारे में भी जान सकें. कार्यक्रम के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आये जत्थेदारों, श्रीहरमंदिर जी प्रबंधक कमेटी की तरफ से मुख्यमंत्री को ढाल, तलवार, अंगवस्त्र, सरोपा एवं अन्य प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया.
सीएम ने कहा कि कंगन घाट में भी गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी जाते थे. वहां भी नया गुरुद्वारा बनाया गया है, जिसका उद्घाटन 30 दिसंबर, 2019 को हो चुका है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने तख्त श्रीहरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी के कैलेंडर का विमोचन भी किया.
गुरु गोिबंद सिंह जी से जुड़ा प्रकाश पुंज इस साल के अंत तक हो जायेगा पूराबिहार गरीब राज्य, लेकिन मन से गरीब नहीं, आप आएं प्रत्येक साल, हम करेंगे खिदमत
केंद्र से रेल सेवा बढ़ाने की करेंगे मांग
सीएम ने कहा कि खत्री समाज के लोगों की कुछ मांगें हैं, जिन पर काम किया जा रहा है. उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. श्रद्धालुओं की मांग पर प्रकाश गुरुपर्व के दौरान रेल सेवा की लगातार सुविधा के लिए केंद्र सरकार से निवेदन करूंगा. राज्य में सड़क सेवा भी बेहतर है. इससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी.