मनेर : एक लाख के लिए नवविवाहिता की हत्या

मनेर : थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव में गुरुवार को दहेज लोभियों ने महज एक लाख रुपये के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी. हत्या के सूचना पर पुलिस ने उसके शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि मनेर नगर पंचायत के रामघाट निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 9:44 AM
मनेर : थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव में गुरुवार को दहेज लोभियों ने महज एक लाख रुपये के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी. हत्या के सूचना पर पुलिस ने उसके शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जाता है कि मनेर नगर पंचायत के रामघाट निवासी संजय प्रसाद सिंह की पुत्री प्रीति की शादी सात आठ पूर्व 19 अप्रैल, 2019 को मनेर के ही सादिकपुर बागीचा निवासी रामदेव राय के पुत्र अवधेश के साथ रीति रिवाज के साथ हुई थी. संजय प्रसाद ने बताया कि शादी के बाद से ही प्रीति की ससुराल वाले एक लाख रुपये दहेज में देने की मांग को लेकर अक्सर परेशान करते थे. इस कारण हम अपनी बेटी प्रीति को अपने घर पर ही रखे हुए थे. कुछ दिन पहले ही उसका पति अवधेश मायके से विदाई करा कर ले गया था.
गुरुवार को अचानक सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गयी है. सूचना के बाद हमलोगों ने सादिकपुर उसकी ससुराल पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इधर मायके में विवाहिता की मौत की सूचना पर कोहराम मचा है.

Next Article

Exit mobile version