पटना : मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पथराव, तोड़फोड़
पटना : न्यू बाइपास पर स्थित पल्स इमरजेंसी हॉस्पिटल में 22 साल के मरीज विक्की कुमार की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पथराव कर शीशा फोड़ दिया. इस दौरान अस्पतालकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की और मरीज के शव को लेकर निकल गये. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने कंकड़बाग थाने […]
पटना : न्यू बाइपास पर स्थित पल्स इमरजेंसी हॉस्पिटल में 22 साल के मरीज विक्की कुमार की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पथराव कर शीशा फोड़ दिया. इस दौरान अस्पतालकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की और मरीज के शव को लेकर निकल गये. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने कंकड़बाग थाने में मरीज के पिता व संपतचक निवासी शिवनाथ साहनी व अन्य के खिलाफ हंगामा-तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है.
बताया जाता है कि विक्की सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वहां से बेहतर इलाज के लिए पल्स इमरजेंसी हॉस्पिटल में सात दिसंबर को भर्ती कराया गया था. दुर्घटना में विक्की का ब्रेन हेमरेज हो गया था. इसके कारण परिजनों को अस्पताल ने मामला काफी सीरियस बताया था और आग्रह किया था कि वे अपने मरीज को कहीं और भी ले जा सकते हैं.
पल्स इमरजेंसी हॉस्पिटल के एमडी डा अजय कुमार ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में मरीज बेहोशी की हालत में आया था और परिजनों को सारी जानकारी दे दी गयी थी. लेकिन उन लोगों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने की इच्छा जतायी. इस पर एडमिट कर लिया गया और इलाज किया गया. उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ, लेकिन गुरुवार के अहले सुबह उसकी मौत हो गयी. इसके बाद सारे परिजन हॉस्पिटल से चले गये और अचानक ही दिन में काफी संख्या में पहुंचे और पथराव कर शीशा फोड़ दिया. इसके बाद शव को लेकर वहां से फरार हो गये.