पटना : बीजेपी के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को हिंदू महासभा के सह-संस्थापक विनायक दामोदर सावरकर और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर कांग्रेस पार्टी की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सावरकर का विरोध करती है, क्योंकि वे ‘जिन्ना को आदर्श’ मानती है. गिरिराज सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘वह दिन दूर नहीं जब वे (कांग्रेस) एक किताब पढ़ेंगे कि जिन्ना कितने अच्छे नेता थे. वे जिन्ना को आदर्श मानते हैं और यही कारण है कि वे सावरकर को गाली देते हैं.’
Congress idealises Jinnah and abuses Savarkar: Giriraj Singh
Read @ANI Story | https://t.co/nKbMRWziM0 pic.twitter.com/Oc1mpDNX2o
— ANI Digital (@ani_digital) January 3, 2020
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सेवादल के दस दिवसीय शिविर के दौरान एक बुकलेट का वितरण कर कांग्रेस द्वारा विवाद छेड़े जाने के एक दिन बाद गिरिराज सिंह की यह टिप्पणी आयी है. इस बुकलेट में दावा किया गया कि सावरकर का गोडसे के साथ ‘शारीरिक संबंध’ था. साथ ही बुकलेट में यह भी दावा किया गया है कि सावरकर ने अपने अनुयायियों को अल्पसंख्यक महिलाओं का बलात्कार करने के लिए प्रोत्साहित किया और 12 वर्ष की आयु में मस्जिदों पर पथराव किया.
गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘कांग्रेस का सिर्फ एक एजेंडा है, जो देश को कमजोर करना और पाकिस्तान की भाषा बोलना है. कांग्रेस उसी तरह का व्यवहार करती है, जैसा 1947 से पहले जिन्ना करते थे.’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370, सर्जिकल स्ट्राइक, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और ट्रिपल तलाक पर कांग्रेस और पाकिस्तान का रुख हमेशा एक जैसा रहा है.