21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-मोकामा आज और मोकामा-हावड़ा कल रद्द

पटना : फ्रेट कॉन्वॉय हेतु कॉरिडोर के मद्देनजर झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार को 06.45 बजे से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसके परिणामस्वरूप उक्त अवधि के दौरान उपरोक्त रेलखंड से गुजरने वाली एक ट्रेन रद्द रहेगी, जबकि कुछ को पुनर्निधारित कर चलाया जायेगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक […]

पटना : फ्रेट कॉन्वॉय हेतु कॉरिडोर के मद्देनजर झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार को 06.45 बजे से 10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इसके परिणामस्वरूप उक्त अवधि के दौरान उपरोक्त रेलखंड से गुजरने वाली एक ट्रेन रद्द रहेगी, जबकि कुछ को पुनर्निधारित कर चलाया जायेगा.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक 04 जनवरी (शनिवार) को हावड़ा से खुलने वाली वाली 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर एवं 05 जनवरी (रविवार) को मोकामा से खुलने वाली 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर रद्द रहेगी. इसके साथ ही रविवार को झाझा से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 63209 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर झाझा से 150 मिनट की देरी से खुलेगी.

वहीं, भागलपुर से खुलने वाली वाली गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर से 60 मिनट की देरी से खुलेगी. सीपीआरओ ने बताया कि शनिवार को सियालदह से खुलने वाली 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरौनी में किया जायेगा. यहीं से यह ट्रेन 05 जनवरी को 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बनकर सियालदह के लिए खुलेगी. साथ ही रविवार को ही 15955 डिब्रूगढ़-दिल्ली बह्मपुत्र मेल मालदा मंडल में 60 मिनट जबकि शनिवार को सियालदह से खुलने वाली 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस पूर्व रेलवे क्षेत्रधिकार में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

अब 29 तक चलेगी सिकंदराबाद-बरौनी स्पेशल

पटना. यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे द्वारा चलायी जा रही 07009/10 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है. अब यह स्पेशल ट्रेन का 29 जनवरी, 2020 तक चलेगी. इसके परिचालन में चार फेरे की वृद्धि की गयी है.

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि बेगूसराय-मुंगेर-किउल-नवादा-गया-कोडरमा-गोमो-बोकारो-मूरी-रांची के रास्ते गाड़ी संख्या 07009/10 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. यह स्पेशल पांच जनवरी, 2020 से 26 जनवरी, 2020 तक प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से 22.15 बजे खुलकर मंगलवार को 11.40 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 07010 बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल 08 जनवरी, 2020 से 29 जनवरी, 2020 तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से 07.10 बजे खुलकर गुरुवार को 22.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2एसी का एक कोच, 3एसी के चार कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच, साधारण श्रेणी के 06 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें