खगौल : दानापुर स्टेशन व मंझौली हॉल्ट में ट्रेनों से गिरकर दो युवकों की मौत
खगौल : दानापुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बांसडीह, पीरो, भोजपुर निवासी प्रो गुप्तेश्वर उपाध्याय के इकलौता पुत्र लोकेश कुमार के रूप में हुई. जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. परिजनों बताया कि मृतक के पिता प्रो […]
खगौल : दानापुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बांसडीह, पीरो, भोजपुर निवासी प्रो गुप्तेश्वर उपाध्याय के इकलौता पुत्र लोकेश कुमार के रूप में हुई. जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. परिजनों बताया कि मृतक के पिता प्रो गुप्तेश्वर उपाध्याय, जहानाबाद कॉलेज में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं.
उनके इकलौते पुत्र लोकेश कुमार (31 वर्ष) की शादी विगत 19 नवंबर को धूमधाम से हुई थी. शुक्रवार को पता चला कि उसकी पत्नी की तबीयत मायके में खराब हो गयी है. पत्नी का इलाज पटना के आइजीएमएस में चल रहा है. लोकेश पत्नी को देखने के लिए आरा से सवारी गाड़ी से दानापुर पहुंचा. प्लेटफाॅर्म पर उतरने के क्रम में पैर फिसल गया. ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गयी.
पुत्र की मौत की खबर सुन पिता प्रो गुप्तेश्वर उपाध्याय व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में जीआरपी प्रभारी तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता व परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. पिता का बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.