पटना : प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ चलायी गोली, मिसफायर
मसौढ़ी : गनिबंधन कार्यालय के मुख्य गेट पर एक युवक के साथ रहे कुछ अन्य युवकों ने रजिस्ट्री कराने आये कुछ लोगों के ऊपर फायर कर दिया. संयोगवश उसके द्वारा चलायी गयी गोली ने फायर नहीं लिया और वे बाल-बाल बच गये. इधर इसे लेकर वहां भगदड़ की स्थिति व्याप्त हो गयी. इधर भगदड की […]
मसौढ़ी : गनिबंधन कार्यालय के मुख्य गेट पर एक युवक के साथ रहे कुछ अन्य युवकों ने रजिस्ट्री कराने आये कुछ लोगों के ऊपर फायर कर दिया. संयोगवश उसके द्वारा चलायी गयी गोली ने फायर नहीं लिया और वे बाल-बाल बच गये. इधर इसे लेकर वहां भगदड़ की स्थिति व्याप्त हो गयी. इधर भगदड की सूचना पास स्थित मसौढ़ी थाने में बैठे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक को हुई और वे पैदल ही मौके पर पहुंच गये. जानकारी लेने के बाद उन्होंने फौरन उक्त युवक को दबोचने के लिये नगर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों की ओर पुलिस बल को भेजा. हालांकि पुलिस उसको नहीं ढूंढ़ पायी. बाद में इस संबंध में गौरीचक थाने के बल्लीपुर निवासी बैधनाथ पांडेय के पुत्र शशिभूषण रत्नाकर ने गौरीचक थाने के ही साहेबनगर निवासी नागेंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार दस माह पूर्व साहेबनगर का राहुल बल्लीपुर गांव की एक युवती को लेकर भाग गया था और बाद मे उसने उससे शादी कर ली. इस संबंध में युवती के परिजनों ने राहुल के खिलाफ गौरीचक थाने में मामला दर्ज कराया है. शशिभूषण कुमार ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को वे अपने परिजन मुन्ना पांडेय, मनीष कुमार, मनोज कुमार, सन्नी कुमार, पुत्र आर्यन कुमार के साथ मसौढ़ी रजिस्ट्री आॅफिस में एक परिचित की जमीन रजिस्ट्री में आये थे. इसी बीच राहुल अपने आठ-दस साथियों के साथ वहां आ पहुंचा और पहले उलझते हुए मारपीट करने लगा. जब इसका हमलोगों ने विरोध किया, तो उसने अपनी कमर से पिस्तौल निकाल हम पर फायर कर दिया ,संयोगवश गोली फायर नहीं होने से बाल-बाल बच गये थे शशिभूषण.