पटना : तीन अपराधी पकड़े गये, हथियार व बाइक बरामद
पटना : कोतवाली थाना पुलिस ने स्टेशन गोलंबर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पास से तीन अपराधियों को पकड़ लिया. उन लोगों के पास से पिस्तौल, कारतूस, सात मोबाइल फोन व एक अपाची बाइक बरामद की गयी है. पकड़े गये अपराधियों में सोनू स्वराज (पूर्वी इंद्रानगर, कंकड़बाग), सन्नी कुमार उर्फ सन्नी राज व अजीत कुमार […]
पटना : कोतवाली थाना पुलिस ने स्टेशन गोलंबर यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पास से तीन अपराधियों को पकड़ लिया. उन लोगों के पास से पिस्तौल, कारतूस, सात मोबाइल फोन व एक अपाची बाइक बरामद की गयी है. पकड़े गये अपराधियों में सोनू स्वराज (पूर्वी इंद्रानगर, कंकड़बाग), सन्नी कुमार उर्फ सन्नी राज व अजीत कुमार शामिल हैं. ये तीनों कंकड़बाग थाने के पूर्वी इंद्रानगर के रहने वाले हैं.
बताया जाता है कि ये तीनों शातिर अपराधी है. और, राहगीरों से देर रात या अहले स्टेशन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर, चिरैयाटांड़ आदि इलाकों में लूटपाट करते थे. इसे अलावा मोबाइल छिनतई, चेन स्नैचिंग भी करते हैं. हालांकि बैंक में हुए लूट मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि इन तीनों ने अपने गिरोह के कई साथियों के नामों की जानकारी दी है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
वहीं, राजीव नगर पुलिस ने छापेमारी कर ज्योतिपुरम कॉलोनी इलाके से मनेर के सराय निवासी सुमन कुमार को पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इसके दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे. इसी प्रकार शास्त्री नगर पुलिस ने शराब के नशे में धुत राहुल कुमार व सूरज सोनी को गिरफ्तार कर लिया.