पटना : 36 साल से लिव इन में रह रही महिला को बेघर करने का आरोप
पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में शुक्रवार को गर्दनीबाग की रहने वाली निर्मला देवी ने अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा को आवेदन देते हुए बताया कि कुशेश्वर दास (जिसे वह अपना पति कहती है) जबरदस्ती उनके घर पर कब्जा करना चाहता है और मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट करता है. आवेदिका के साथ उसका पति […]
पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में शुक्रवार को गर्दनीबाग की रहने वाली निर्मला देवी ने अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा को आवेदन देते हुए बताया कि कुशेश्वर दास (जिसे वह अपना पति कहती है) जबरदस्ती उनके घर पर कब्जा करना चाहता है और मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट करता है. आवेदिका के साथ उसका पति भी आया था. निर्मला देवी ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा थी. लेकिन, अपने पति को छोड़ कर कुशेश्वर दास के साथ 1983 से लिव इन में रह रही हैं. कुशेश्वर दास भी उस वक्त शादीशुदा थे.
लेकिन, निर्मला के साथ रहने के लिए पत्नी को छोड़ दिया. सालों से वे दोनों लिव इन में रह रहे थे. जब निर्मला एएनम के तौर पर कार्यरत थी उस वक्त उसके पति ने उसके पैसे से मकान बनवाया और एटीएम भी अपने पास रखता था. अभी कुछ महीने पहले रिटायर हुई है जिसके बाद से कुशेश्वर के बर्ताव में बदलाव आया. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी एटीएम में 500 बचे हुए. घर भी उसके नाम पर नहीं है. जैसे ही उसने इस बात के बारे में कुशेश्वर से पूछा तो वे नाराज हो गये और गाली-गलौज के साथ घर से निकालने की धमकी देने लगे. मुझे इस घर पर अपना हक चाहिए. कुशेश्वर ने कहा कि घर उनका है और निर्मला जबरदस्ती इस पर हक चाहती है. दोनों पक्षों की बातों को सुनकर आयोग की सदस्य ने कहा कि आप दोनों शादीशुदा नहीं है और घर के कागज भी निर्मला देवी के नाम पर नहीं है, तो इसमें कुछ नहीं हो सकता है. दोनों को अगली तारीख देकर आने को बोला गया है.