पटना : फर्जी खाता खुलवाया और कई बैंकों से लिया लाखों रुपये लोन

पटना : कारलो ऑटोमोबाइल के नाम पर फुलवारीशरीफ के यूको बैंक में फर्जी खाता खुलवा कर दो जालसाजों ने पटना के कई बैंकों से कार के लिए लोन स्वीकृत करा लाखों का गबन कर लिया. इस संबंध में एक बैंक की ओर से दोनों जालसाज आशिष कुुमार व मो नसीम के खिलाफ श्रीकृष्णापुरी थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2020 9:15 AM

पटना : कारलो ऑटोमोबाइल के नाम पर फुलवारीशरीफ के यूको बैंक में फर्जी खाता खुलवा कर दो जालसाजों ने पटना के कई बैंकों से कार के लिए लोन स्वीकृत करा लाखों का गबन कर लिया. इस संबंध में एक बैंक की ओर से दोनों जालसाज आशिष कुुमार व मो नसीम के खिलाफ श्रीकृष्णापुरी थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

हालांकि दोनों जालसाज फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने इन दोनों को खोजने के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की. सूत्रों के अनुसार आशिष कुमार व मो नसीम ने कारलो ऑटोमोबाइल के नाम पर फुलवारीशरीफ के यूको बैंक में फर्जी खाता खुलवाया और फिर सहदेव महतो मार्ग स्थित इलाहाबाद बैंक से स्विफ्ट डिजायर के नाम पर लोन स्वीकृत करा लिया. बैंक ने कारलो ऑटोमोबाइल के फर्जी खाता पर रुपये ट्रांसफर्र कर दिये और इन दोनों ने निकाल लिया. जब लोन के पैसे बैंक को वापस नहीं मिले और खोजबीन शुरू हुई तो खाता के फर्जी होने की जानकारी मिली. इसके बाद बैंक की ओर से मामला दर्ज करा दिया गया. इसी प्रकार अन्य बैंकों से भी कार के नाम पर लोन स्वीकृत कराया और फर्जी खाता का नंबर दे दिया. जिसमें बैंकों ने लाखों रुपये जमा कर दिया.

Next Article

Exit mobile version