पटना : ठंड को देख आंगनबाड़ी केंद्रों में अभी पढ़ाई नहीं, चलेगा पोषाहार
पटना : राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ठंड तक बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी. बस मेनू के अनुसार उनको पोषाहार दिया जायेगा. आइसीडीएस ने ठंड तक 12 से दो बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का निर्देश दो सप्ताह पहले जारी किया था. अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय बढ़ी ठंड को देखते हुए लिया […]
पटना : राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ठंड तक बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी. बस मेनू के अनुसार उनको पोषाहार दिया जायेगा. आइसीडीएस ने ठंड तक 12 से दो बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का निर्देश दो सप्ताह पहले जारी किया था. अधिकारियों ने कहा कि यह निर्णय बढ़ी ठंड को देखते हुए लिया गया है. बच्चों का पोषाहार कार्यक्रम दो घंटे तक चलेगा.
बच्चे खा लेंगे, तो उनको तुरंत घर भेज देना है. उसके बाद अगले दो घंटे तक सेंटर पर चलने वाली अन्य योजना पर सेविका-सहायिका काम करेंगी, लेकिन राज्यभर में कोई भी सेंटर ठंड के कारण बंद नहीं किया जायेगा और बच्चों को हर दिन नियमित पोषाहारदिया जायेगा.