पटना : जेइइ मेन जनवरी 2020 परीक्षा छह से 11 जनवरी तक चलेगा. इसके लिए परीक्षा शुरू होने से 2.5 घंटे पहले परीक्षा हॉल के प्रवेश द्वार खोल दिया जायेगा. पहली पाली में 9:30 बजे सुबह से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली में 2:30 बजे दोपहर से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर के साथ-साथ अन्य साधनों से गहनता से चेकिंग होगी.
Advertisement
कल से शुरू हो जायेगा जेइइ मेन, 11 तक चलेगा
पटना : जेइइ मेन जनवरी 2020 परीक्षा छह से 11 जनवरी तक चलेगा. इसके लिए परीक्षा शुरू होने से 2.5 घंटे पहले परीक्षा हॉल के प्रवेश द्वार खोल दिया जायेगा. पहली पाली में 9:30 बजे सुबह से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली में 2:30 बजे दोपहर से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा होगी. […]
परीक्षा हॉल में प्रवेश पाने के लिए जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड और एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र लाने की आवश्यकता होगी. छात्राओं को परीक्षा सेंटर पर क्या पहन कर आना है, यह गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी गयी है. सभी सेंटर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. जैमर भी लगे रहेंगे.
जेइइ मेन अप्रैल के लिए सात फरवरी से आवेदन
पटना. 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 23 ट्रिपल आइटी सहित जीएफटीआइ की 36000 सीटों पर एडमिशन के लिए एनटीए टेस्ट लेगा. ज्वाइस एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेइइ) मेन अप्रैल के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सात फरवरी से शुरू होगी. जेइइ मेन अप्रैल 2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि सात मार्च है.
ऑनलाइन फॉर्म से लेकर एग्जाम और रिजल्ट की सभी प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित करेगा. परीक्षा तीन से नौ अप्रैल तक आयोजित होगी. जेइइ मेन का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा. जेइइ मेन का आयोजन साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में आयोजित हो रहा है. जनवरी के लिए परीक्षा छह से 11 जनवरी तक आयोजित होगा. जेइइ मेन परीक्षा जनवरी 2019 के पेपर-1 के लिए 9,29,198 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement