लहेरियाकट चलाने के चक्कर में बाइक सवार पलटा

पटना : लहेरियाकट बाइक चलाने के चक्कर में युवक बिहार म्यूजियम के सामने खुद अनियंत्रित होकर गिर गया. इस दौरान उसने एक बाइक में भी टक्कर मार दी. हालांकि, बाइक सवार को चोट नहीं आयी. लेकिन, युवक व बाइक के पीछे बैठी लड़की सड़क पर गिर पड़े. जिसके कारण लड़की को काफी चोटें आयी हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 7:38 AM

पटना : लहेरियाकट बाइक चलाने के चक्कर में युवक बिहार म्यूजियम के सामने खुद अनियंत्रित होकर गिर गया. इस दौरान उसने एक बाइक में भी टक्कर मार दी. हालांकि, बाइक सवार को चोट नहीं आयी. लेकिन, युवक व बाइक के पीछे बैठी लड़की सड़क पर गिर पड़े. जिसके कारण लड़की को काफी चोटें आयी हैं.

एक राहगीर ने लड़की को उठाया और किनारे कर दिया. कुछ देर बाद जब लड़की की स्थिति सामान्य हुई, तो वह युवक के साथ निकल गयी. बताया जाता है कि युवक बाइक पर एक लड़की को बैठा कर काफी तेज गति से चला रहा था. इसी बीच बिहार म्यूजियम के समीप एक मोटरसाइकिल सामने आ गयी. युवक ने तुरंत ब्रेक लिया. लेकिन, एक बाइक में टक्कर मारते हुए सड़क पर गिर गया.
बाइक की चपेट में आने से युवक का टूटा हाथ
पटना. लहरियाकट चलाने वाले एक बाइक चालक ने एक राहगीर को धक्का मार दिया. जिसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना में युवक का एक हाथ टूट गया.
शनिवार की दोपहर एक बजे कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल माल के सामने संजय कुमार नाम के एक व्यक्ति को लहरियाकट बाइक चालक एक युवक ने टक्कर मार दी. उसके बाद आरोपित मौके से भागने लगा, जिसे ट्रैफिक थाने की पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर पकड़ लिया.
पकड़ा गया आरोपित नाबालिग है और वह फुलवारीशरीफ का रहने वाला है. पुलिस की डर से बाइक के पीछे बैठा दूसरा आरोपित घटना स्थल से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपित की बाइक जब्त कर ली और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो युवक तेज गति से बाइक चला रहा था और हेलमेट भी नहीं पहने हुए था.

Next Article

Exit mobile version