कार तालाब में पलटी, इंजीनियर की मौत

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में आइडीएच कॉलोनी के पास एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. हादसे में कार चला रहे इंजीनियर की मौत हो गयी. घर से कुछ ही दूरी पर घटी घटना के बाद कॉलोनी व मुहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों व पुलिस ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 7:41 AM

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र में आइडीएच कॉलोनी के पास एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. हादसे में कार चला रहे इंजीनियर की मौत हो गयी. घर से कुछ ही दूरी पर घटी घटना के बाद कॉलोनी व मुहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गयी.

स्थानीय लोगों व पुलिस ने बताया कि आइडीएच कॉलोनी के समीप स्थित ब्रह्म कॉलोनी मुहल्ला निवासी राम प्रवेश प्रसाद का पुत्र आशीष कुमार वर्मा (26वर्ष) हाल ही में बीटेक की पढ़ाई करने के बाद एक निजी संस्थान में काम कर रहा था. वह शुक्रवार को घर से किसी काम के लिए कार लेकर निकला था.
इसी दौरान कुछ ही दूरी पर संतुलन खोने से कार सड़क किनारे तालाब में जा गिरी. हालांकि इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों ने आनन-फानन में भवन निर्माण के कार्य कर रहे मजदूरों की मदद से कार की खिड़की का शीशा तोड़ कर उसे निकाला, साथ ही पिकअप वैन की मदद से कार को तालाब से बाहर खींचा.
आशीष को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. पिता ने बताया कि मूल रूप से बाढ़ के रहने वाले हैं.
यहां इकलौते पुत्र आशीष व बेटी के साथ रहते थे. आशीष घर से कुछ काम से कार ले जाने की बात कह कर निकला था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना दी. परिजनों ने बताया कि मां पीएमसीएच में कार्यरत हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर आलमगंज थाने की पुलिस भी पहुंची. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version