15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब नाम से बनेगा डाक विभाग का नया डिवीजन

पटना : अपनी सेवाओं में सुधार और अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से पटना साहिब डिवीजन नाम से नया डिवीजन बनाने का फैसला डाक विभाग ने लिया है. इसका आदेश दो जनवरी को जारी किया गया. यह डिवीजन पटना डिवीजन से काट कर बनाया जायेगा, जिसका हेड पोस्ट आॅफिस लोहिया नगर में […]

पटना : अपनी सेवाओं में सुधार और अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से पटना साहिब डिवीजन नाम से नया डिवीजन बनाने का फैसला डाक विभाग ने लिया है. इसका आदेश दो जनवरी को जारी किया गया.
यह डिवीजन पटना डिवीजन से काट कर बनाया जायेगा, जिसका हेड पोस्ट आॅफिस लोहिया नगर में होगा. मिली जानकारी के अनुसार पटना साहिब (पटना सिटी) में प्रशासनिक कार्य से जुड़े काम निबटाये जायेंगे. वहीं, लोहिया नगर पोस्ट ऑफिस को हेड पोस्ट ऑफिस में तब्दील किया जायेगा. यहां वित्तीय लेखा-जोखा का कामकाज होगा.
परेशानी के कारण लिया गया फैसला: अधिकारियों की मानें, तो पटना डिवीजन के तहत पटना जिला अच्छी तरह कवर नहीं हो पा रहा था. पटना जिले का कुछ भाग नालंदा जिले से कवर किया जाता था. इसके कारण कामकाज प्रभावित होता था. इसी परेशानी को देखते हुए बिहार सर्किल ने पटना साहिब नाम से नया डिवीजन बनाने का निर्णय लिया. नये डिवीजन में 40 उपडाकघर शामिल हो जायेंगे. नये डिवीजन के तहत बाढ़, मोकामा, मसौढ़ी, पुनपुन आदि इलाके के उप डाकघर भी शामिल हैं.
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तीन से चार माह के अंदर नये डिवीजन और हेड पाेस्ट ऑफिस को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन नये डिवीजन के शुरू होने में कई तकनीकी पहलू हैं. इसलिए इसमें कम-से-कम छह माह का वक्त लगेगा. उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले केंद्रीय कानून एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब नाम से नया डिवीजन बनाने का एलान किया था.
ये उपडाकघर पटना साहिब में होंगे शामिल
एसएम मिल्स, कटरा बाजार, पटना सिटी, बेगमपुर, फतुहा, खुसरूपुर, कुम्हरार, मेंहदीगंज, बीएच कॉलोनी, पोस्टल पार्क, अशोक नगर, पश्चिमी लोहिया नगर, के सेक्टर, सीजी नगर, बख्तियारपुर, बाढ़, बाढ़ कोर्ट, मोकामा, अथमलगोला, एटीपीसी बाढ़, पंडारक, मोकामा चौक, मोकामा घाट, हाथीदह, समेरा मसौढ़ी, पुनपुन, नदौल, न्यू जगनपुरा, आरएमएस कॉलोनी, अलावलपुर, चौक शिकारपुर, मारुफगंज, पश्चिम दरवाजा आदि उपडाकघर शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें