पटना, बेगूसराय, मुंगेर, रोहतास समेत आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में

पटना : पकड़ीदयाल, पूर्वी चंपारण में चल रही 19वीं बिहार राज्य सब जूनियर (बालक) कबड्डी चैंपियनशिप में पटना, बेगूसराय, मुंगेर, रोहतास समेत आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी हैं. राजोपुर (नवादा) विद्यालय परिसर में शनिवार को खेले गये मुकाबलों में मेजबान पूर्वी चंपारण का विजय अभियान रुक गया. प्री क्वार्टर फाइनल में रोहतास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 7:49 AM

पटना : पकड़ीदयाल, पूर्वी चंपारण में चल रही 19वीं बिहार राज्य सब जूनियर (बालक) कबड्डी चैंपियनशिप में पटना, बेगूसराय, मुंगेर, रोहतास समेत आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गयी हैं. राजोपुर (नवादा) विद्यालय परिसर में शनिवार को खेले गये मुकाबलों में मेजबान पूर्वी चंपारण का विजय अभियान रुक गया.

प्री क्वार्टर फाइनल में रोहतास ने पूर्वी चंपारण को 50-31 से हराकर आयोजन स्थल पर तहलका मचा दिया. वहीं पटना ने प्री क्वार्टर फाइनल में सीतामढ़ी की टीम को कांटे के मुकाबले में 35-29 से पराजित किया.
बिहार राज्य कबड्डïी संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों में अमन कुमार, राम प्रकाश, रोहित, रामाकांत, राज कुमार, विकास कुमार,अमिकर, रूपक और आकाश ने तकनीकीयुक्त खेल का प्रदर्शन किया.
प्री क्वार्टर फाइनल के परिणाम : पटना ने सीतामढ़ी को 35-29 से, बेगूसराय ने खगड़िया को 36-26 से, मुंगेर ने सीवान को 58-45 से, रोहतास ने पूर्वी चंपारण को 50-31 से, वैशाली ने भागलपुर को 39-21 से, गया ने दरभंगा को 27-22 से, बक्सर ने लखीसराय को 36-30 से व भोजपुर ने समस्तीपुर को 41-18 से हराया.
सी के नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट

Next Article

Exit mobile version