13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया :केंद्र भी अपना रहा है बिहार के अच्छे कामों को : सीएम नीतीश कुमार

खगड़िया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार मॉडल की देश-दुनिया में चर्चा हो रही है. बिहार सरकार के अच्छे कामों को केंद्र सरकार भी अपना रही है. हर घर बिजली और हर घर नल का जल योजना को केंद्र ने अपनाया है. सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे और आगे बढ़ेंगे तो बिहार की […]

खगड़िया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार मॉडल की देश-दुनिया में चर्चा हो रही है. बिहार सरकार के अच्छे कामों को केंद्र सरकार भी अपना रही है. हर घर बिजली और हर घर नल का जल योजना को केंद्र ने अपनाया है. सभी लोग मिलजुल कर रहेंगे और आगे बढ़ेंगे तो बिहार की इज्जत और बढ़ेगी.
शनिवार को जल जीवन हरियाली यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड स्थित तेलिहार पंचायत के बैसी जलकर के समीप आयोजित जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत जागरुकता सम्मेलन में लोगों से कहा- ‘आप सब समाज में शांति, प्रेम व भाईचारा के साथ रहें.
किसी भी वर्ग की अनदेखी नहीं होगी. मेरे रहते अल्पसंख्यक समाज की उपेक्षा नहीं होगी.’इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभा स्थल से रिमोट द्वारा 2200 करोड़ रुपये की लागत की 377 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इनमें 128 योजनाओं का उद्घाटन और 240 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
मुख्यमंत्री ने जल जीवन हरियाली यात्रा के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि तीन साल में इस योजना पर 24 हजार 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. झारखंड के अलग होने के बाद बिहार में हरित आवरण नौ प्रतिशत था. 2012 में हरियाली मिशन की शुरुआत की गयी और 19 करोड़ पौधे लगाये गये, जिससे हरित आवरण 15 प्रतिशत तक पहुंच गया.
अगले तीन साल में लगेंगे आठ करोड़ पौधे
अगले तीन साल में आठ करोड़ पौधे और लगाये जायेंगे. हमारा लक्ष्य 17 प्रतिशत तक पहुंचाने का है. मुख्यमंत्री ने इस अभियान की सफलता के लिए 19 जनवरी को आयोजित होनेवाली मानव शृंखला को शत-प्रतिशत सफल बनाने एवं देश-दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करने की लोगों से अपील की.
सीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक आहर, पईन और तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा और चापाकल को भी दुरुस्त किया जायेगा. सभी सरकारी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल संचयन कर जल को भूमि के नीचे पहुंचाया जायेगा.
शराब से दूर रहने में ही भलाई
उन्होंने कहा कि बिहार में की गयी शराबबंदी से दूसरे राज्य भी प्रभावित हैं. राजस्थान की एक टीम शराबबंदी के बाद की स्थिति का जायजा लेने बिहार पहुंची थी.
वे सभी प्रभावित हुए थे. सीएम ने कहा कि 2018 में डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, 5.3 प्रतिशत लोग शराब से मरते हैं.वहीं 13 प्रतिशत युवा शराब पीने के कारण मौत के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने लोगों से शराब से परहेज करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ा गया. महिलाओं के उत्थान व सशक्तीकरण के कई कार्य चलाये गये.
महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. सात निश्चय के तहत सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत व पुलिस सेवा में 35 प्रतिशत आरक्षण महिला सशक्तीकरण की ओर बढ़ता कदम है. कार्यक्रम को पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, विधान पार्षद सोनेलाल मेहता, बेलदौर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल,परबत्ता विधायक रामानंद प्रसाद सिंह, खगड़िया विधायक पूनम देवी यादव ने भी लोगों को संबोधित किया. मौके पर अलौली विधायक चंदन कुमार, जदयू नेता डॉ. संजीव कुमार, युवा नेता साम्मवीर समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
पटना : गणतंत्र दिवस में झांकी नहीं दिखाने से परेशान होने की जरूरत नहीं
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग इस पर बिना मतलब की चर्चा में लगे हैं कि 26 जनवरी को दिल्ली की परेड में जल-जीवन-हरियाली अभियान की झांकी नहीं दिखायी जायेगी. ऐसे प्रश्नों का क्या मतलब है. देश में कई अन्य काम किये जा रहे हैं, जिसे गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखाया जायेगा. बिहार से संबंधित चीजों को भी पहले गणतंत्र दिवस की झांकी में दिखाया गया है.
इस पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने तो भेज दिया होगा, अगर झांकी में शामिल नहीं भी हुआ तो कोई फर्क नहीं पड़ता. अभी अभियान चला रहे हैं. जब असर होगा तो बाद में समझ में आयेगा. इससे बिहार के लोग डिमोरलाइज नहीं होंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस में बिहार की झांकी शामिल नहीं होने की खबर पर बिहार के लोगों के दिमाग में आ गया कि 26 जनवरी की झांकी से रिजेक्ट हो गया. बिहार के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता. रिजेक्ट कर दिया पर जल जीवन हरियाली अभियान जारी रहेगा.ये बातें सीएम ने शनिवार को जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत तेलिहार में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कहीं.
19 जनवरी को सबको बिहार की ताकत का पता चलेगा
सीएम ने कहा कि सात निश्चय, हर घर बिजली योजना, हर घर नल का जल योजना बिहार ने शुरू किया, बाद में पूरे देश ने इसे अपनाया.
जब 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली को लेकर मानव शृंखला बनेगी तब बिहार की ताकत सबको पता चल जायेगा. सीएम नीतीश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इसी महीने 19 जनवरी को मानव शृंखला बनायेंगे. आधे घंटे तक एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर रखें और शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह और जलजीवन हरियाली को लेकर बनने वाली इस मानव शृंखला को सफल बनाएं.
बिल गेट्स ने की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल गेट्स 17 नवंबर को पटना आये थे. बिहार में जलवायु परिवर्तन पर हो रहे काम की चर्चा की, तो उन्होंने कहा कि जो काम यूरोपीय देशों में हो रहा है, वह काम बिहार में हो रहा है. खगड़िया आने-जाने में इतनी कठिनाई के बावजूद सरकार पोलियो अभियान कितना अच्छा चला रही है. बिल गेट्स ने जल जीवन हरियाली की काफी सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कोई काम होता है, तो चर्चा विदेशों में होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें