रणजी ट्रॉफी : अभिजीत ने इस सत्र में बिहार को दिलायी पहली जीत
पटना : तेज गेंदबाज अभिजीत साकेत ने रविवार को रणजी ट्राफी के इस सत्र में बिहार को पहली जीत दिलायी. मैच में बिहार हार के करीब पहुंच गया था, लेकिन अभिजीत ने दूसरी पारी में ऐसा पासा पलटा कि बिहार ने मिजोरम को छह विकेटों से हरा दिया. अभिजीत ने अपने शुरुआती छह ओवर में […]
पटना : तेज गेंदबाज अभिजीत साकेत ने रविवार को रणजी ट्राफी के इस सत्र में बिहार को पहली जीत दिलायी. मैच में बिहार हार के करीब पहुंच गया था, लेकिन अभिजीत ने दूसरी पारी में ऐसा पासा पलटा कि बिहार ने मिजोरम को छह विकेटों से हरा दिया. अभिजीत ने अपने शुरुआती छह ओवर में बिना कोई रन दिये सात विकेट झटके. इसके कारण पहली पारी में 378 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने वाली मिजोरम की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 68 रनों पर धराशायी हो गयी. बिहार ने 185 रनों के लक्ष्य को 32.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.