जल-जीवन-हरियाली : 19 को बनेगी मानव शृंखला, 3.24 करोड़ लोग मानव शृंखला में होंगे शामिल
पटना : 19 जनवरी को समूचे बिहार में प्रस्तावित मानव शृंखला में 3.24 करोड़ से अधिक लोग हाथ से हाथ जोड़कर खड़े होंगे. मानव शृंखला में प्रति किलोमीटर दो हजार से अधिक लोगों को जोड़ने की योजना है. मानव शृंखला 16200 किलोमीटर लंबी होगी. हालांकि, मानव शृंखला में उप शृंखला भी प्रस्तावित कर दी गयी […]
पटना : 19 जनवरी को समूचे बिहार में प्रस्तावित मानव शृंखला में 3.24 करोड़ से अधिक लोग हाथ से हाथ जोड़कर खड़े होंगे. मानव शृंखला में प्रति किलोमीटर दो हजार से अधिक लोगों को जोड़ने की योजना है. मानव शृंखला 16200 किलोमीटर लंबी होगी.
हालांकि, मानव शृंखला में उप शृंखला भी प्रस्तावित कर दी गयी हैं. उप शृंखलाएं गांव की गलियों एवं वार्ड में बनायी जायेंगी. प्रत्येक वार्ड में कम से कम 100 लोगों को खड़े करने की योजना है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मानव शृंखला में खड़े होने वाले लोग चिह्नित किये जा रहे हैं.
सरकार ने अपील की है कि मानव शृंखला में आने से पहले वे लोग अपने घर के निकट या किसी सार्वजनिक जगह पर पौधे जरूर लगाकर आएं. साथ ही उन्हें पौधे में नियमित रूप में पानी देने के लिए भी कहा जा रहा है. पूरे प्रदेश में सौ से अधिक प्रचार रथ भी रवाना किये गये हैं. इन रथों को जल- जीवन -हरियाली से जुड़ी मूवी भी दी गयी हैं. ये मूवी रथ रोक कर जगह-जगह दिखाई भी जा रही हैं. इन रथों पर कला जत्थे के लोग भी गीत व नाटक मंचन के जरिये नशा और दहेज विरोध का संदेश दे रहे हैं.
2017 में तीन करोड़ लोग हुए थे शामिल
उल्लेखनीय है कि 2017 में करीब 3 करोड़ लोगों को मानव शृंखला बनायी गयी थी. 2018 में 14 हजार किलोमीटर लंबाई में मानव शृंखला बनायी गयी थी.
सोशल मीडिया पर अपलोड किये जा रहे गीत
जल-जीवन-हरियाली पर शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय ने जिन छह गीतों को तैयार कराया है, वे न केवल मोबाइल और सोशल मीडिया पर अपलोड किये जा रहे हैं, बल्कि उन्हें सार्वजनिक जगहों पर बजवाया जायेगा. ये गीत मुंबई के कलाकारों से तैयार कराये गये हैं. आवाज दिया है मोहन राठौर, खुशबू जैन व सुमित श्रीवास ने . बिहारी मूल के सुमित मुंबई की म्यूजिक इंडस्ट्रीज में प्रतिभाशाली कलाकारों में हैं.