पटना : कैंपस प्लेसमेंट कैंप और सेल से छात्रों को मिलेगा रोजगार

पटना : पटना विश्वविद्यालय इस साल छात्रों को रोजगार का तोहफा देगा. इसको लेकर विवि द्वारा कई तरह के प्रयास किये गये हैं. पटना विश्वविद्यालय के कैंपस प्लेसमेंट सेल, इंक्यूबेशन सेंटर और मेधा लर्निंग सेंटर द्वारा छात्रों में कौशल विकास की दिशा में काम शुरू किया गया है. इसके तहत छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 9:28 AM

पटना : पटना विश्वविद्यालय इस साल छात्रों को रोजगार का तोहफा देगा. इसको लेकर विवि द्वारा कई तरह के प्रयास किये गये हैं. पटना विश्वविद्यालय के कैंपस प्लेसमेंट सेल, इंक्यूबेशन सेंटर और मेधा लर्निंग सेंटर द्वारा छात्रों में कौशल विकास की दिशा में काम शुरू किया गया है. इसके तहत छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जायेगा. वहीं, कैंपस प्लेसमेंट कैंप व टेस्ट का भी आयोजन होगा.

पहली बार 2020 में छात्रों के चयन के लिए इंडियन टोबैको कंपनी, अशोक बियानिज फ्यूचर ग्रुप, पिरामल ग्रुप, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, कांग्लो मैरिएट रियल इस्टेट ग्रुप, स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी, विप्रो आदि कंपनियां पीयू के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट कैंप लगायेंगी. इन्होंने साक्षात्कार एवं लिखित परीक्षा के माध्यम से छात्रों का चयन शुरू किया है.
हर तरह के छात्रों को होगा फायदा :कांग्लो मेरेल रियल इस्टेट कंपनी द्वारा एमबीए फाइनल इयर के छात्रों का चयन प्रक्रिया विशेष रूप से प्रारंभ किया गया है.
इसी प्रकार अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा पीएचडी उपाधि पाने वाले छात्रों का भी चयन लिखित परीक्षा माध्यम से किया जा रहा है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने इसके लिए 15 जनवरी तक पीजी के छात्रों से आवेदन मांगे हैं. 19 को पीयू के दरभंगा हाउस में सुबह साढ़े नौ बजे से टेस्ट होगा. इसमें अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, गणित, इंडस्ट्रीयल रिलेशन, रसायन शास्त्र, हिंदी, बॉटनी, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक के छात्र परीक्षा में भाग ले सकते हैं. छात्रों को मेल के जरिये ऑनलाइन आवेदन करना है.
पीयू के छात्रों को रोजगार दिलाने व रोजगार के लिए ट्रेंड करने की दिशा में गंभीरता के साथ काम कर रहा है. प्लेसमेंट सेल काफी एक्टिव हो चुका है और कई कंपनियों व राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से संपर्क हुआ है.
आगे भी इस पर विवि काम कर रहा है. विगत समय में कुछ परीक्षाओं का आयोजन हुआ है और आगे भी कुछ प्लेसमेंट कैंप व टेस्ट प्रस्तावित हैं. वोकेशनल के साथ ही सामान्य छात्र व शोध छात्रों के प्लेसमेंट के लिए भी प्रयास किया जा रहा है.
प्रो रास बिहारी सिंह, कुलपति, पीयू

Next Article

Exit mobile version