पटना : जेएनयू कैंपसमें रविवारकी रातछात्रों पर हुए हमला मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में जेएनयू की घटनाकीनिंदा करते हुए चिराग पासवान ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में कहा कि रविवार देर रात जेएनयू में हुई घटना देख कर मैं विचलित हूं. जेएनयू प्रशासन की प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है. बच्चों के अभिभावक इस दृश्य से बेहद चिंतित होंगे. राजनैतिक दलों को विश्वविद्यालयों को राजनैतिक अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए. विद्यार्थीयों के साथ ऐसी घटना निंदनीय है.
कल देर रात जे॰एन॰यू॰ में हुई घटना देख कर मैं विचलित हूँ।जे॰एन॰यू॰ प्रशासन की प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है।बच्चों के अभिभावक इस दृश्य से बेहद चिंतित होंगे।राजनैतिक दलों को विश्वविद्यालयों को राजनैतिक अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए।विद्यार्थीयों के साथ ऐसी घटना निंदनीय है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) January 6, 2020
गौर हो कि जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी इसघटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज से कराने की मांग की है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने बयान जारी कर सरकार से तत्काल जेएनयू के कुलपति और इस घटना के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक पदाधिकारियों को हटाने को कहा.