profilePicture

पटना : आज निबटा लें जरूरी काम कल बैंककर्मी करेंगे हड़ताल

पटना : 8 जनवरी की देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल में बैंक यूनियनों के शामिल होने के कारण सूबे के व्यावसायिक बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारिता बैंक की 7800 शाखाओं में ताले लटके रहेंगे. इस कारण मंगलवार को हर हाल में बैंकिंग कार्य निबटा लें. इस बीच सोमवार को बैंकों में कार्यरत ट्रेड यूनियन ने भी बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 8:19 AM
an image

पटना : 8 जनवरी की देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल में बैंक यूनियनों के शामिल होने के कारण सूबे के व्यावसायिक बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारिता बैंक की 7800 शाखाओं में ताले लटके रहेंगे. इस कारण मंगलवार को हर हाल में बैंकिंग कार्य निबटा लें. इस बीच सोमवार को बैंकों में कार्यरत ट्रेड यूनियन ने भी बैंक ग्राहकों को आगाह करते हुए कहा कि वे मंगलवार को ही बैंकिंग कार्य निबटा लें, ताकि हड़ताल के कारण असुविधा का सामना न करना पड़े.

आॅल इंडिया बैंक आॅफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि बैंककर्मी हमेशा बेहतर ग्राहक सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, लेकिन कर्मचारियों की कमी और मूल बैंकिंग कार्यों के बजाय थर्ड पार्टी प्रोडक्ट सेलिंग कार्य में उन्हें लगाये जाने के कारण बैंकिंग कार्य में कठिनाई हो रही है. साथ ही बैंकों के लोन वसूली कार्य पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है.

एसबीआइ के कर्मी नहीं होंगे शामिल : वेतन पुनरीक्षण 1 नवंबर, 2017 से लंबित होने से बैंककर्मियों की कार्य क्षमता भी प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि बैंकों के आपस में विलय किये जाने के निर्णय से भविष्य असुरक्षित होने की आशंका के बीच रिक्त पदों पर भर्ती, थर्ड पार्टी सेलिंग पर प्रतिबंध और शीघ्र वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर बैंककर्मी 8 जनवरी की औद्योगिक हड़ताल पर रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार 8 जनवरी की प्रस्तावित बैंक हड़ताल में स्टेट बैंक तथा निजी बैंक के कर्मचारी शामिल नहीं होंगे.

बैंक हड़ताल के समर्थन में आज जनसभा

पटना : 8 जनवरी को प्रस्तावित बैंक हड़ताल के समर्थन में मंगलवार को बुद्ध स्मृति पार्क के पास शाम पांच बजे विशाल जनसभा और जुलूस का आयोजन किया गया है. इस बात की जानकारी ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (बिहार स्टेट कमेटी) के महासचिव डॉ कुमार अरविंद ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि इसमें राज्यभर के मजदूर संगठन और बैंक यूनियन के सदस्य शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version