पटना : आज सीएए को लेकर नौ जिलों में भाजपा का जनसंपर्क अभियान

पटना : सीएए को लेकर भाजपा का ‘संवाद’नाम से चल रहा जनसंपर्क अभियान मंगलवार को भी राज्य के नौ जिलों में चलेगा. इनमें भोजपुर, नवादा, बांका, सीवान, ढाका, नवगछिया, सहरसा, औरंगाबाद और रोहतास शामिल हैं. इन जिलों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी संबंधित विधायक और अलग-अलग प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, 8 जनवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 8:26 AM
पटना : सीएए को लेकर भाजपा का ‘संवाद’नाम से चल रहा जनसंपर्क अभियान मंगलवार को भी राज्य के नौ जिलों में चलेगा. इनमें भोजपुर, नवादा, बांका, सीवान, ढाका, नवगछिया, सहरसा, औरंगाबाद और रोहतास शामिल हैं. इन जिलों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी संबंधित विधायक और अलग-अलग प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, 8 जनवरी को बेगूसराय में आयोजित जन जागरूकता अभियान में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मौजूद रहेंगे.
इसके अलावा अलग-अलग तारीखों में भाजपा के कुछ बड़े नेताओं का भी दौरा बिहार में चल रहे इस कार्यक्रम में होगा. 14 जनवरी को गया में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा होने जा रही है. इसके बाद 16 जनवरी को वैशाली के बुद्ध स्मृति मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा होने जा रही है.
इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल समेत अन्य नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी मंगलवार को लिया. इससे पहले 7 जनवरी को नवादा में रांची सांसद संजय सेठ, 9 जनवरी को जयंत सिन्हा और 12 जनवरी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सभा बगहा में प्रस्तावित है. इनके अलावा झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, सीपी सिंह, लद्दाख सांसद जामग्याल शेरिंग नामग्याल की पूर्णिया, प्रभात झा की मधुबनी और दरभंगा में सभाएं होने जा रही हैं.
रघुवर दास की सभा कहां और किस तारीख को होगी, अभी यह तय नहीं हुआ है. सोमवार को भी राज्य के गया, नालंदा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, कटिहार, भोजपुर, कैमूर, शेखपुरा, जमुई और गोपालगंज जिलों में इसी विषय पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. गया में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम स्वयं मौजूद थे.इसी तरह से पार्टी के अन्य आला नेता और मंत्री अलग-अलग स्थानों पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version