पटना :आइटीआइ में होगी 2400 इंस्ट्रक्टरों की नियुक्ति

पटना : सरकारी आइटीआइ संस्थानों में 2400 इंस्ट्रक्टरों की नियुक्ति होगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (तकनीकी) को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. मार्च महीने में इसके लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा. श्रम संसाधन विभाग ने आइटीआइ में इंस्ट्रक्टर के रिक्त पदों के लिये अायोग को प्रस्ताव भेज दिया है. राज्य सरकार से भी इसकी स्वीकृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 9:14 AM
पटना : सरकारी आइटीआइ संस्थानों में 2400 इंस्ट्रक्टरों की नियुक्ति होगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (तकनीकी) को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. मार्च महीने में इसके लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा. श्रम संसाधन विभाग ने आइटीआइ में इंस्ट्रक्टर के रिक्त पदों के लिये अायोग को प्रस्ताव भेज दिया है. राज्य सरकार से भी इसकी स्वीकृति मिल गयी है. फिलहाल राज्य भर के 149 सरकारी आइटीआइ में इंस्ट्रक्टर की कमी के कारण पढ़ाने में परेशानी हो रही है.
मात्र 380 इंस्ट्रक्टर स्थायी : सरकारी आइटीआइ में अभी 380 इंस्ट्रक्टर नियमित हैं. वहीं, संविदा पर लगभग 500 इंस्ट्रक्टर काम कर रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक सरकारी आइटीआइ में प्रति वर्ष सभी ट्रेड में लगभग 23411 छात्रों का नामांकन होता है. निजी 1064 आइटीआइ में 1.71 लाख छात्रों का नामांकन होता है. विभाग ने 2011 में इंस्ट्रक्टर बहाली का प्रयास किया था, लेकिन इसमें विभाग को सफलता नहीं मिली थी.
बेहतर होगी पढ़ाई : 2400 इंस्ट्रक्टरों की बहाली होने के बाद पढ़ाई का माहौल बेहतर होगा. छात्रों को सभी ट्रेड में नये-नये शिक्षक मिलेंगे. नियुक्ति प्रक्रिया में राज्य सरकार का आरक्षण रोस्टर लागू रहेगा.

Next Article

Exit mobile version