पटना : एनइएसटी के लिए आज से करें आवेदन

पटना : नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (एनइएसटी) 2020 ने फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी, जो तीन अप्रैल तक भरा जा सकता है. परीक्षा छह जून को कंप्यूटर बेस्ड होगी. इसके लिए 90 शहरों में टेस्ट का आयोजन होगा. पहली पाली सुबह नौ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 9:15 AM
पटना : नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (एनइएसटी) 2020 ने फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी, जो तीन अप्रैल तक भरा जा सकता है. परीक्षा छह जून को कंप्यूटर बेस्ड होगी.
इसके लिए 90 शहरों में टेस्ट का आयोजन होगा. पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12:30 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो से 5:30 बजे तक होगी. रिजल्ट 16 जून को जारी होगा. परीक्षा शुल्क सामान्य तथा ओबीसी पुरुष के लिए 1200, एससी व एसटी पुरुष के लिए 600, महिला सभी श्रेणी व दिव्यांग सभी श्रेणी के लिए 600 रुपये भुगतान ऑनलाइन करना होगा. गौरतलब है कि यह टेस्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन व रिसर्च (एनआइएसइआर) भुवनेश्वर व यूनिवर्सिटी ऑफ मुबंई-परमाणु ऊर्जा विभाग सीइबीएस मुंबई में पांच वर्षों के एकीकृत एमएससी प्रोग्राम के लिए होता है.
इस टेस्ट के माध्यम से सामान्य विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित व भौतिकी विज्ञान में एडमिशन होता है. इस प्रोग्राम में चयनित उम्मीदवारों को दिशा स्कॉलरशिप (परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार) के तहत 60 हजार वार्षिक व समर इंटरर्नशिप के लिए 20 हजार रुपये वार्षिक दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version