पटना : दर्जनों मकानों के बाहरी हिस्से ध्वस्त
पटना : राजधानी पटना में नाला पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को अभियान चला. जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से आनंदपुरी, सर्पेंटाइन व योगीपुर नाला पर चलाये गये. अभियान में एक दर्जन मकानों के बाहरी हिस्से को ध्वस्त करने के साथ ही नाले से सटेे आसपास के क्षेत्र में बनायी गयी […]
पटना : राजधानी पटना में नाला पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को अभियान चला. जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से आनंदपुरी, सर्पेंटाइन व योगीपुर नाला पर चलाये गये. अभियान में एक दर्जन मकानों के बाहरी हिस्से को ध्वस्त करने के साथ ही नाले से सटेे आसपास के क्षेत्र में बनायी गयी झोंपड़ियों को हटाया गया.
बाेरिंग केनाल रोड में भी पार्किंग स्थल में ठेला लगा कर कारोबार कर रहे लोगों का ठेला जब्त किया गया. राजधानी के नालों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पहले ही जगह चिह्नित कर हटाने से संबंधित नोटिस जारी किया गया था. नूतन राजधानी अंचल में सर्पेंटाइन नाला के आसपास लोगों ने अस्थायी रूप से झोंपड़ियां बना कर अतिक्रमण कर रखा था. टीम ने पहुंच कर लगभग 100 झोंपड़ियों को हटा दिया.