हाजीपुर जेल में फल के साथ भेजे गये थे हथियार

पटना : हाजीपुर मंडल जेल में सोना लूटकांड के एक आरोपित की हत्या के मामले में जिस हथियार का उपयोग किया गया था, उसे जेल के मुख्य दरवाजे से ही फल के साथ झोले में रखकर अंदर पहुंचाया गया था. इसमें एक जेल स्टाफ राजकुमार की मिलीभगत सामने आयी है.फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 9:22 AM
पटना : हाजीपुर मंडल जेल में सोना लूटकांड के एक आरोपित की हत्या के मामले में जिस हथियार का उपयोग किया गया था, उसे जेल के मुख्य दरवाजे से ही फल के साथ झोले में रखकर अंदर पहुंचाया गया था. इसमें एक जेल स्टाफ राजकुमार की मिलीभगत सामने आयी है.फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एक सिपाही पर भी शक है.
जांच की अंतिम रिपोर्ट एक-दो दिनों में आने की संभावना है, जिसके बाद कई और बड़ी बातें सामने आयेंगी. लेकिन अब तक हुई जांच में यह सामने आयी है कि कैदियों को दिये जाने वाले सामानों की जांच के दौरान लापरवाही बरती गयी और इस झोले को अंदर जाने दिया गया. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित राजा से गहन पूछताछ चल रही है. उसने इस मामले में कई और अहम खुलासे किये हैं.शुरुआती पूछताछ में जेल की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने यह कहा था कि हथियार को बाहर से अंदर फेंक दिया गया था.
लेकिन, जांच में यह बात गलत साबित हुई. बाहर से सामान अंदर फेंककर दिखाने को कहा गया, लेकिन वह जेल की दीवार से टकराकर वापस बाहर ही गिर गया. अगर बाहर से हथियार अंदर फेंक कर पहुंचाया जाता, तो कैदियों में हड़कंप मच जाता और यह राजा के पास नहीं पहुंचकर किसी और के हाथ लग सकता था. ये तमाम कयास राजा के बयान से ही खारिज हो गये हैं. हथियार मेन गेट से ही सुरक्षाकर्मियों की मिलीभगत से अंदर भेजा गया है.
मनीष की हत्या अनु के कहने पर राजा ने की
मनीष कुमार सिंह की हत्या राजा ने अनु सिंह के कहने पर की है. सभी अपराधी जेल में अलग-अलग लूटकांडों में बंद हैं. मनीष वैशाली जिले के विदुपुर थाने के तेलीया पाकड़ का रहने वाला है. अनु सिंह भी हाजीपुर के पास का ही रहने वाला है. मनीष और अनु ने मिलकर जयपुर, मानसरोवर, मुथुट फाइनेंस समेत अन्य कई स्थानों से सोना और कैश की लूट की थी.
इसके बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद हो गया. मनीष पर आरोप लगाया कि वह ज्यादा हिस्सा लेकर नहीं दे रहा था. लूट के माल को लेकर उठे इसी विवाद की वजह से मनीष की हत्या अनु सिंह ने करवा दी. फिलहाल इससे जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version