पटना : इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 37 चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे
पटना : इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश के 62 शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे. केंद्र सरकार ने 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 62 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फेम इंडिया योजना के तहत 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है. इनमें से 1,633 स्टेशन फास्ट चार्जिंग वाले और 1,003 […]
पटना : इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश के 62 शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे. केंद्र सरकार ने 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 62 शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फेम इंडिया योजना के तहत 2,636 चार्जिंग स्टेशन लगाने की मंजूरी दे दी है.
इनमें से 1,633 स्टेशन फास्ट चार्जिंग वाले और 1,003 स्लो चार्जिंग वाले होंगे. इन स्टेशनों पर लगभग 14 हजार चार्जर लगाये जायेंगे. इनमें बिहार में 37 में चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे. इनमें पटना में 25 के अलावा स्मार्ट सिटी भागलपुर, मुजफ्फरपुर तथा बिहारशरीफ में चार-चार चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे. मिली जानकारी के अनुसार इन चार्जिंग स्टेशनों के लिए जमीन की उपलब्धता होने के बाद चरणबद्ध तरीके से मंजूरी पत्र जारी किया जायेगा.
अधिकारियों के अनुसार चार्जिंग स्टेशन के बनने के बाद चुनिंदा शहरों में चार किलोमीटर के दायरे में एक चार्जिंग स्टेशन की मौजूदगी हो सकेगी. इससे इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारी में इजाफा हो सकेगा. फेम इंडिया स्कीम के दूसरे फेज के तहत डिपार्टमेंट ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (इओआइ) मांगा था. ताकि, इन शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगाया जा सकेगा.