Loading election data...

निर्भया कांड के दरिंदों को फांसी पर बोले सुशील मोदी, न्यायपालिका में आम लोगों का बढ़ेगा भरोसा

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया बलात्कार कांड में सभी चार दोषियों को तिहाड़ जेल में 22 जनवरी को फांसी देने का जो फैसला सुनाया है, उससे न्यायपालिका में आम लोगों का भरोसा बढ़ेगा. फैसला देर से आया, लेकिन इससे राजनीतिक सरपस्ती वाले बलात्कारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 10:31 PM

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया बलात्कार कांड में सभी चार दोषियों को तिहाड़ जेल में 22 जनवरी को फांसी देने का जो फैसला सुनाया है, उससे न्यायपालिका में आम लोगों का भरोसा बढ़ेगा. फैसला देर से आया, लेकिन इससे राजनीतिक सरपस्ती वाले बलात्कारियों को भी कड़ा संदेश जायेगा. सुशील मोदी ने आगे कहा कि राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव नाबालिग छात्रा से बलात्कार के मामले में सजायाफ्ता हैं और एक विधायक अरुण यादव ऐसे ही मामले में अभियुक्त होने के बाद फरार चल रहे हैं. महागठबंधन के लोग इन पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन कानून के फंदे से ये बच नहीं पायेंगे.

अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि जेएनयू में फीस वृद्धि के विरोध और नये छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए हुई तोड़फोड़ के बाद दो गुटों में मारपीट की घटना को सुनियोजित तरीके से तूल दिया गया. कोलकाता से मुंबई तक- एक साथ कई विश्वविद्यालय केंद्रों पर प्रदर्शन करना और गेट वे आफ इंडिया पर कुछ लोगों के हाथ में "फ्री कश्मीर" की तख्ती लहराना यह साबित करता है कि छात्रों को सामने रखकर जेहादी-शहरी नक्सली ताकतों का नेटवर्क देश में अस्थिरता फैलाने पर उतारू हैं. एक विश्वविद्यालय परिसर की आपराधिक घटना को अतिरंजित कर जो लोग देश की लोकप्रिय सरकार को बदनाम या अस्थिर करने में लगे हैं, वे कभी कामयाब नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version