पटना : अगवा कर छात्रा से किया गैंगरेप, दो गिरफ्तार
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड चौराहा स्थित जीबी मॉल से सोमवार की शाम 7:30 बजे चार युवकों ने पिस्टल के बल पर बीबीए की एक छात्रा को अगवा कर लिया और पाटलिपुत्र के पीएंडएम मॉल के पीछे स्थित एक फ्लैट में गैंगरेप किया. साथ ही युवकों ने मोबाइल फोन से इसका वीडियो भी […]
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड चौराहा स्थित जीबी मॉल से सोमवार की शाम 7:30 बजे चार युवकों ने पिस्टल के बल पर बीबीए की एक छात्रा को अगवा कर लिया और पाटलिपुत्र के पीएंडएम मॉल के पीछे स्थित एक फ्लैट में गैंगरेप किया. साथ ही युवकों ने मोबाइल फोन से इसका वीडियो भी बनाया और किसी को जानकारी देने पर जान से मारने और वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी. इसके बाद छात्रा को पाटलिपुत्र मेन रोड पर छोड़कर सभी फरार हो गये.
पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार किया.छात्रा के बयान पर रॉकर्स गैंग के सरगना विनायक सिंह रॉकर्स, संदीप सिंह मुखिया, विकास कुमार व कुश कुमार को आरोपित बनाया गया है. इन पर महिला थाने में आइपीसी की धारा 376 डी, 323 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने छात्रा की मेडिकल जांच करायी है. पुलिस ने छापेमारी कर पाटलिपुत्र कॉलोनी के अल्पना मार्केट इलाके से कुश व पटना िसटी स्थित ससुराल से विकास को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की. छात्रा मूल रूप से गोपालगंज की रहने वाली है और पाटलिपुत्र इलाके के एक गर्ल्स हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती है. इसके साथ ही उसने नोएडा के एक कॉलेज में बीबीए पार्ट टू में डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से एडमिशन भी ले रखा है.
बोरिंग रोड चौराहा स्थित जीबी मॉल से छात्रा को उठाया और पीएंडएम मॉल के पीछे एक फ्लैट में दिया घटना को अंजाम
वीडियो बनाने के बाद किसी को बताने पर वायरल करने की दी धमकी