Loading election data...

बिहार से फोर्ब्स की सूची में अब तक चार लोग, प्रशांत किशोर-कन्हैया के पहले संप्रदा व अनिल शामिल

पटना : फोर्ब्स मैगजीन की सूची में प्रदेश से अब तक चार लोग शामिल हो गये हैं. इनमें संप्रदा सिंह, अनिल अग्रवाल, प्रशांत किशोर व कन्हैया कुमार शामिल हैं. इससे पूर्व वर्ष 2015, 2016, 2017 व 2018 में जहानाबाद के रहने वाले दवा कारोबारी संप्रदा सिंह शामिल रहे थे. वहीं, वर्ष 2016 में पटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 8:56 AM
पटना : फोर्ब्स मैगजीन की सूची में प्रदेश से अब तक चार लोग शामिल हो गये हैं. इनमें संप्रदा सिंह, अनिल अग्रवाल, प्रशांत किशोर व कन्हैया कुमार शामिल हैं. इससे पूर्व वर्ष 2015, 2016, 2017 व 2018 में जहानाबाद के रहने वाले दवा कारोबारी संप्रदा सिंह शामिल रहे थे. वहीं, वर्ष 2016 में पटना के रहने वाले खनन व्यवसायी अनिल अग्रवाल का नाम भी इस सूची में शामिल था. इस बार इस सूची में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर व भाकपा नेता कन्हैया कुमार का नाम शामिल हुआ है.
अनिल अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया था : सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2017 में फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी भारत के अमीरों की सूची में बिहार के संप्रदा सिंह ने रिलायंस ग्रुप के अनिल अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया था. फार्मास्युटिकल कंपनी एल्केमइंडस्ट्रीज के मालिक संप्रदा सिंह को 43वां व अनिल अंबानी को 45वां स्थान मिला था. वहीं, फोर्ब्स की ‘द वर्ल्ड बिलियनेयर्स लिस्ट-2018’ में संप्रदा सिंह 1.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 1,867वें पायदान पर रहे थे. साथ ही वर्ष 2016 में फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी अमीरों की सूची में भी संप्रदा सिंह 42वें स्थान पर रहे थे. वहीं वर्ष 2015 में पटना के रहने वाले खनन व्यवसायी इस सूची में 53वें पायदान पर रहे थे. वर्ष 2016 में वे 63वें पायदान पर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version