पटना सिटी : पुलिस गश्ती के सहारे एटीएम की सुरक्षा

पटना सिटी : अशोक राजपथ में पश्चिम दरवाजा से लेकर हाजीगंज के बीच में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक एटीएम विभिन्न सरकारी व निजी बैंक के संचालित होते हैं. लेकिन रात होते ही अधिकांश बैंक के एटीएम गार्ड विहीन हो जाते हैं. तो कुछ सुरक्षा के लिहाज से रात को एटीएम बंद कर देते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 9:13 AM
पटना सिटी : अशोक राजपथ में पश्चिम दरवाजा से लेकर हाजीगंज के बीच में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक एटीएम विभिन्न सरकारी व निजी बैंक के संचालित होते हैं. लेकिन रात होते ही अधिकांश बैंक के एटीएम गार्ड विहीन हो जाते हैं. तो कुछ सुरक्षा के लिहाज से रात को एटीएम बंद कर देते हैं. यही स्थिति सुदर्शन पथ व संपर्क पथों में स्थित एटीएम की होती है. बताते चलें कि बीते वर्ष 16 जनवरी को बेखौफ बदमाशों ने सुल्तानगंज व आलमगंज थाना क्षेत्र में स्थित एटीएम के कैश बाॅक्स को काट कर लगभग साढ़े 14 लाख रुपये उड़े लिये थे. कैश बाॅक्स काट कर ले जाने की यह वारदात एक ही रात दोनों थाना क्षेत्र में हुई थी.
इसमें सुल्तानगंज के शाहगंज में स्थित एटीएम से दस लाख 79 हजार रुपये व आलमगंज थाना के आलमगंज घेरा पीरवैस के पास स्थित एमटीम से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये गायब कर दिया था.
इसके अलावा अगमकुआं थाना के भागवत नगर स्थित बैंक के एटीएम से भागवत नगर मुहल्ला में स्थित एटीएम से 26 अगस्त 2018 को बदमाशों ने लगभग नौ लाख रुपये की निकासी की थी. इसके बाद भी एटीएम की सुरक्षा भगवान के भरोसे है.
दानापुर : चोरी के बाद भी नहीं है सुरक्षा
दानापुर. एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है. पिछले माह मैनपुरा में बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम को तोड़कर चोरों ने करीब पांच लाख रुपये की चोरी कर ली थी. पिछले दिनों गोला रोड स्थित एक बैंक की एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस के गश्ती दल को देख कर भाग गये थे.
इसके बाद भी बैंक व एटीएम एजेंसी द्वारा एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे आये दिन घटना हो रही है.
मसौढ़ी : चौकीदार के भरोसे शहर की एटीएम
मसौढ़ी. मसौढ़ी में कुछ हद तक स्थिति ठीक दिखी. यहां सुरक्षा के लिहाज के जहां रात में कुछ एटीएम को बंद कर दिया जाता है वहीं कुछ पर चौकीदार को सुरक्षा के लिए लगाया गया है. थाना से कुछ दूर पश्चिम मुख्य सड़क पर एसबीआइ के दो एटीएम का शटर खुला था, लेकिन वहां कोई नहीं था.
यही स्थिति मेन रोड व स्टेशन रोड के पास केनरा बैंक का एटीएम की थी. पुनपुन बाजार व धनरूआ बाजार में आधा दर्जन से ऊपर एटीएम का रात में शटर गिरा था. गौरतलब है कि बीते दो वर्ष अनुमंडल चौराहा के पास स्थित एसबीआई का एटीएम को ठंठ के मौसम मे ही चोरों ने उखाड़ कर लेकर चले गये थे जिसमें लाखों रुपये पड़े थे. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि एटीएम के सुरक्षा के लिए चौकीदारों को लगाया गया है.
खगौल : लूट की घटनाओं के बाद नहीं है सुरक्षा गार्ड
खगौल. एटीएम लूटने की वारदात के बावजूद बैंक प्रशासन सजग नहीं है. कुल 27 एटीएम लगी हैं. एसबीआइ को छोड़ किसी में भी सुरक्षा नहीं हैं. पुलिस ने कई बार प्रबंधक को मशीनों पर राइफल धारी गार्ड लगाने के लिए नोटिस दिया बावजूद बैंक प्रबंधक सएटीएम मशीनों पर इसके प्रति सजग नहीं है.
दुल्हिनबाजार : यहां लगी हैं पांच एटीएम, सुरक्षा नहीं
दुल्हिनबाजार. स्थानीय बाजार में एसबीआइ, पीएनबी व इंडिया बैंक के एटीएम के अलावा कुल पांच एटीएम लगी है. पर यहां भी हाल वहीं रात में एटीएम की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. जबकि समय-समय पर पुिलस अिधकारी बैठक कर सुरक्षा का हवाला देते रहते है, नहीं हुआ कोई सुधार.

Next Article

Exit mobile version