BJP एमएलसी संजय पासवान का बड़ा बयान, कहा- बिहार में भाजपा अकेले चुनाव जीतने में सक्षम

पटना : भाजपा एमएलसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवानने बुधवार को कहाकि बिहार के लोग एक भाजपा नेता को बिहार केमुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, संजयपासवान ने दावा करते हुए आगे कहाकि भाजपा बिहार में सबसे मजबूत और सक्रिय पार्टी है. हमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के उपमुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 4:34 PM

पटना : भाजपा एमएलसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवानने बुधवार को कहाकि बिहार के लोग एक भाजपा नेता को बिहार केमुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, संजयपासवान ने दावा करते हुए आगे कहाकि भाजपा बिहार में सबसे मजबूत और सक्रिय पार्टी है. हमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी के फैसले का पालन करेंगे. लेकिन, हम अकेले चुनाव जीतने में सक्षम हैं.


उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है.इसको लेकर सभी प्रमुख दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी को फॉर्मूला देते हुए कहा था कि जदयू को विधानसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने चाहिए. जिसके लेकर भाजपा की ओर से भी प्रशांत किशोर पर हमला किया गया था. हालांकि, बाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट किया था कि एनडीएमें सबकुछ ठीक है.

Next Article

Exit mobile version