एससी-एसटी समूह को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

पटना : अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में हुए संशोधन का व्यापक प्रचार- प्रसार करने के लिए ब्लॉक स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी बनायी जायेगी. कमेटी के सदस्य लोगों को अधिनियम के तहत विभिन्न प्रावधानों, राहत देने में प्रशासन की भूमिका और कानून की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे. पूर्व से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 3:59 AM

पटना : अनूसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में हुए संशोधन का व्यापक प्रचार- प्रसार करने के लिए ब्लॉक स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी बनायी जायेगी. कमेटी के सदस्य लोगों को अधिनियम के तहत विभिन्न प्रावधानों, राहत देने में प्रशासन की भूमिका और कानून की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे. पूर्व से जिला स्तर पर सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति काम कर रही है, लेकिन संशोधित नियमों की पूरी जानकारी देने के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया है.

गांवों में चलेगा अभियान : गांव-गांव में अभियान चलाया जायेगा. एससी-एसटी समुदाय को अधिनियम के बारे में जानकारी देने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा, ताकि लोगों को अधिनियम को समझने में परेशानी नहीं हो. साथ ही, जन चौपाल लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version