पटना : मोदी सरकार के विनिवेश, निजीकरण और श्रम सुधार नीतियों के खिलाफ दस केंद्रीय मजदूर संगठनों की ओर से बुलायी गयी देशव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर दिखा. इस दौरान पटना की सड़कों पर बेरोक-टोक ऑटो व बस चले. लेकिन, इस बीच कहीं-कहीं प्रदर्शनकारियों ने ऑटो और बसों को रोकने का प्रयास भी किया. गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा होते हुए पटना जंक्शन आने-जाने वाले ऑटोचालकों को प्रदर्शनकारियों के कारण 12 से तीन बजे तक परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि, अन्य रूटों पर बस व ऑटो बेरोक-टोक चले.
Advertisement
रास्ते रोके, बैंकों को कराया बंद, किया प्रदर्शन
पटना : मोदी सरकार के विनिवेश, निजीकरण और श्रम सुधार नीतियों के खिलाफ दस केंद्रीय मजदूर संगठनों की ओर से बुलायी गयी देशव्यापी हड़ताल का मिलाजुला असर दिखा. इस दौरान पटना की सड़कों पर बेरोक-टोक ऑटो व बस चले. लेकिन, इस बीच कहीं-कहीं प्रदर्शनकारियों ने ऑटो और बसों को रोकने का प्रयास भी किया. गांधी […]
इधर, बंद का सबसे अधिक असर बैंकिंग सेवाओं पर पड़ा. व्यावसायिक बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारिता बैंक की 7800 शाखाओं में ताले लटके रहे. इससे सूबे में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन बाधित हुआ. लगभग 20 हजार कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए. भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालयों में ताले लटके रहे. वहीं, ग्रामीण बैंकों में भी हड़ताल का व्यापक प्रभाव पड़ा.
उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकों की 2096 शाखाओं और प्रशासनिक कार्यालयों में ताले लटके रहे. मुजफ्फरपुर और पटना स्थित प्रधान कार्यालयों के समक्ष धरना दिया गया. बैंक हड़ताल में शामिल कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान घूम-घूम कर जबरन निजी बैंकों की शाखाएं और एटीएम को बंद कराया, .
ये हुए शामिल : बैंक कर्मचारियों के सगठनों एआइबीइए, एआइबीओए, बीइएफआइ, आइएनबीइएफ, आइएनबीओसी के सदस्य हड़ताल में शामिल हुए. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (बिहार स्टेट कमेटी) के महासचिव डॉ. कुमार अरविंद ने बताया कि हड़ताल पूरी तरह सफल रहा. ऑल इंडिया रिजर्व बैंक एंप्लॉयज एसोसिएशन (एआइआरबीइए) और ऑल इंडिया रिजर्व बैंक वर्कर्स फेडरेशन (एआइआरबीडब्ल्यूएफ) और बीमा, बीएसएनएल तथा डाक विभाग के यूनियनों ने भी हड़ताल का समर्थन किया.
कैश आॅपरेशन का काम रहा ठप, सैकड़ों लोग निराश लौटे
रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पटना में कैश ऑपरेशन का काम पूरी तरह ठप रहा. इस कारण बैंकों के करेंसी चेस्ट में लगभग दस करोड़ का कैश नहीं भेजा गया. कटे-फटे नोट बदलने का भी काम ठप रहा. इसके कारण सौ से अधिक लोगों को बिना नोट बदले निराश लौटना पड़ा.
स्टेट बैंक में हुआ बैंकिंग कामकाज : स्टेट बैंक में सामान्य दिनों की तरह कामकाज हुआ, लेकिन ग्राहक कम पहुंचे. स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजीत मिश्रा ने बताया कि हड़ताल में भाग लेने वाले यूनियनों में हमारे बैंक कर्मचारियों की सदस्यता बहुत कम है, इसलिए बैंक के कामकाज पर हड़ताल का असर नहीं पड़ा.
ये संगठन हड़ताल में रहे शामिल : बिहार प्रोविन्सियल बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव संजय तिवारी ने हड़ताल को पूरी तरह सफल बताया. सार्वजनिक और निजी बैंकों में ताले लटके रहे. बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन की ओर से हड़ताली कर्मचारियों ने रैलियां भी आयोजित की.
पेंशनर्स एसोसिएशन ने समर्थन में निकाला मार्च
पटना. पेंशनर्स एसोसिएशन ने केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी, कर्मचारी विरोधी, किसान नीतियों आदि के विरोध में रोड मार्च निकाला. एसोसिएशन के सदस्यों ने पूरे राज्य में जगह-जगह जिला मुख्यालय में प्रधान सड़क पर रोड मार्च किया.
पटना में महामंत्री भोला शर्मा व जिला मंत्री शंभु शरण सिन्हा के नेतृत्व में रेडियो स्टेशन से पटना जंक्शन तक रोड मार्च किया गया. केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों से लोग परेशान हैं. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, ठेका व मानदेय पर कर्मियों को बहाल करने से जिंदगी नरक बना दिया है.
प्रदर्शनकारियों को रोकने पर विरोध, चार गिरफ्तार, फिर छोड़ा
पटना. एनआरसी और सीएए के खिलाफ बुधवार को आयोजित भारत बंद के दौरान सुबह नौ बजे छात्र संगठन एआइएसएफ के बैनर तले 30-40 प्रदर्शनकारी राजेंद्र नगर टर्मिनल के पश्चिमी छोर पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रदर्शनकारियों को रेलवे क्षेत्र में आने से रोका गया, तो विवाद शुरू हो गया. फिर आरपीएफ की टीम ने संगठन के चार नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी भाग निकले. हालांकि, बाद में गिरफ्तार चारों नेताओं को बेल पर छोड़ दिया गया.
एलआइसी में भी कामकाज रहा ठप
एलआइसी में मजदूर संगठन ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया एलआइसी इम्प्लाइज फेडरेशन से बने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जीवन प्रकाश भवन फ्रेजर रोड तथा जीवन दीप भवन एक्जीबिशन रोड में बीमा कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
डाक प्रमंडलों में कामकाज बाधित
नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इम्प्लाइज एवं फेडरेशन ऑफ नेशनल पोस्टल आर्गेनाइजेशन से संबद्ध सभी डाक कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लिया. धरने का आयोजन पटना जीपीओ परिसर में किया गया. उपेंद्र कुमार तिवारी ने दावा किया कि पटना सहित डाक प्रमंडलों में डाकघरों में ताले बंद रहे. हालांकि पटना जीपीओ और बांकीपुर डाकघर सहित अन्य डाकघरों में कामकाज निबटाये गये.
बीएसएनएल कर्मी भी रहे हड़ताल पर
नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम इम्प्लाइज से जुड़े बीएसएनएल कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हो कर हड़ताल का समर्थन किया. इसके बावजूद बीएसएनएल का कामकाज आम दिनों के तरह हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement