अलर्ट पर राजधानी, बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था

नेपाल के रास्ते पटना आया था एजाज, फरार होनेवाला था मुंबई पटना : दाऊद का कभी गुर्गा रहा एजाज लकड़ावाला के पकड़े जाने के बाद पटना में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एयरपोर्ट, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर आदि रेलवे स्टेशनों को हाइअलर्ट मोड में रखा गया है. शहर में हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 7:58 AM
  • नेपाल के रास्ते पटना आया था एजाज, फरार होनेवाला था मुंबई
पटना : दाऊद का कभी गुर्गा रहा एजाज लकड़ावाला के पकड़े जाने के बाद पटना में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एयरपोर्ट, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर आदि रेलवे स्टेशनों को हाइअलर्ट मोड में रखा गया है. शहर में हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ सुरक्षा जांच को कड़ा कर दिया गया है. पुलिस टीम संदिग्धों को धड़पकड़ करने के लिए छापेमारी कर रही है. पटना के बॉर्डर इलाकों पर सुरक्षा जांच व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
रेंज आइजी संजय सिंह ने बताया कि पूरे पटना रेंज में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. 26 जनवरी तक पूरे पटना को हाइअलर्ट मूड में रखा गया है. पुलिस एक-एक गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है.संदेह के आधार पर शहर के कुछ चिह्नित ठिकानों पर छापेमारी भी की. पुलिस का दावा है कि अगर शहर में उसको किसी ने शरण दिया होगा तो वह जल्द ही गिरफ्त में आ जायेगा.
पटना में पहचान छिपा कर रहता था एजाज
पुलिस की मानें, तो एजाज नेपाल के रास्ते पटना आया था और शहर के एयरपोर्ट से मुंबई फरार होने वाला था. सूत्रों की मानें तो पटना में वह पिछले कई दिनों से अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था. दाऊद का पटना कनेक्शन क्या है? बिहार में आते ही वह कहां रुका और किन लोगों से बातचीत की? इन बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस को कुछ नामों की जानकारी भी मिल चुकी है, जिसे गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है. एयरपोर्ट जाने के लिए उसने ओला कार बुक करायी थी, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मीठापुर ओवर ब्रिज से बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.
एजाज के पटना कनेक्शन के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
एजाज लकड़ावाला के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं. खुफिया तंत्र ने एजाज से संबंधित ब्योरा पटना पुलिस से मांगा है. हालांकि अभी तक एजाज का पटना से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है. इधर, पटना पुलिस उसकी गतिविधियों की जांच शुरू कर दी है.
भारत में दाऊद के काराेबार को संभालता था एजाज
मुंबई के मोस्टवांटेड गैंगस्टर एजाज उर्फ यूसुफ उर्फ अज्जू लकड़ावाला कभी दाऊद इब्राहिम के भारत व विदेशों में फैले कारोबार को संभालता था.
एजाज देश के मुंबई, पुणे, गुजरात व दिल्ली के अलावा उत्तरी अमेरिका, थाईलैंड, बैंकाक आदि देशों में दाऊद के काम को देखता था. उगाही की कमाई से भारत विरोधी अभियानों को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों की फंडिंग का काम देखता था. पुलिस जांच में पता चला है कि एजाज भारत समेत उत्तरी अमेरिका व दक्षिणी-पूर्वी एशियाई देशों के उद्यमियों को कॉल कर रंगदारी मांगता था. इन्कार करने पर मो यूसुफ से हत्या करवा देता था.

Next Article

Exit mobile version