पटना : केंद्र सरकार के नये श्रम कानून के प्रावधानों को बिहार में भी लागू किया जायेगा. फिलहाल राज्य सरकार इसका अध्ययन कर रही है. इसके तहत ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों को बोनस के साथ न्यूनतम मजदूरी भी दी जायेगी. जो व्यक्ति साप्ताहिक आधार पर काम कर रहा है, उसे हफ्ते के आखिरी दिन और दैनिक मजदूरों को उसी दिन काम के बाद पैसा देना होगा.
Advertisement
ईंट भट्ठे पर काम करनेवाले मजदूरों को मिलेगा बोनस
पटना : केंद्र सरकार के नये श्रम कानून के प्रावधानों को बिहार में भी लागू किया जायेगा. फिलहाल राज्य सरकार इसका अध्ययन कर रही है. इसके तहत ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों को बोनस के साथ न्यूनतम मजदूरी भी दी जायेगी. जो व्यक्ति साप्ताहिक आधार पर काम कर रहा है, उसे हफ्ते के […]
साथ ही, भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों को बंधुआ मजदूरी से बचाया जायेगा. भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी से कम वेतन देने वाले मालिकों पर जुर्माने का भी प्रावधान किया जायेगा. कोई भट्ठा मालिक तय मजदूरी से कम भुगतान करता है, तो उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना किया जायेगा.
आइटीआइ की दो प्राचार्या की वेतन वृद्धि पर रोक : श्रम संसाधन विभाग ने दो सरकारी आइटीआइ की प्राचार्या की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है.
जानकारी के मुताबिक आरा महिला आइटीआइ की तत्कालीन प्राचार्य स्वाति कुमारी पर कार्रवाई करते हुए एक वेतन वृद्धि पर रोक लगायी गयी है. इन पर विकास आयुक्त और निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने का आरोप है. अाइटीआइ अरवल की प्राचार्या शोभा शेखर पर भी अनुपस्थित रहने का आरोप में दो वेतन वृद्धि रोक का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement