दानापुर में पइन पर से हटाया गया अतिक्रमण

दानापुर : नगर को जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर तीसरे दिन गुरुवार को नगर में आहर व पइन की उड़ाही को लेकर जेसीबी से कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाया गया. रूपसपुर के विजय नगर से पटेल चौक तक जेसीबी मशीन से 6 पक्के व 25 कच्चे मकानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 8:52 AM

दानापुर : नगर को जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर तीसरे दिन गुरुवार को नगर में आहर व पइन की उड़ाही को लेकर जेसीबी से कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाया गया. रूपसपुर के विजय नगर से पटेल चौक तक जेसीबी मशीन से 6 पक्के व 25 कच्चे मकानों को ध्वस्त किया गया.

दंडाधिकारी सह डीसीएलआर रवि राकेश सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता की देखरेख में विजय नगर से पटेल चौक तक वर्षों से पइन व आहर पर किये गये अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. इस मौके पर प्रशिुक्ष राजस्व पदाधिकारी विवेक दीप व अंचल निरीक्षक चंदन कुमार समेत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version