एमएमसी को मिला ‘बी प्लस’ सायंस कॉलेज को ‘बी’ ग्रेड

पटना : पटना विवि के सायंस कॉलेज को नैक में ‘बी’ ग्रेड मिला है. कॉलेज को 2.16 प्वाइंट मिला है. कॉलेज में नैक मूल्यांकन के लिए 13 नवंबर को नैक की टीम ने दौरा किया था. दूसरी तरफ मगध महिला कॉलेज को नैक में ‘बी प्लस’ ग्रेड मिला है. कॉलेज को 2.54 प्वाइंट मिला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 8:54 AM

पटना : पटना विवि के सायंस कॉलेज को नैक में ‘बी’ ग्रेड मिला है. कॉलेज को 2.16 प्वाइंट मिला है. कॉलेज में नैक मूल्यांकन के लिए 13 नवंबर को नैक की टीम ने दौरा किया था. दूसरी तरफ मगध महिला कॉलेज को नैक में ‘बी प्लस’ ग्रेड मिला है. कॉलेज को 2.54 प्वाइंट मिला है. मार्च 2019 में जब टीम आयी थी, तो उस समय कॉलेज को अप्रैल में ‘बी’ ग्रेड मिला था.

इसके बाद कॉलेज ने रिएसेसमेंट के लिए फिर से आवेदन किया था, जिसके बाद कॉलेज में 26 नवंबर को टीम आयी थी. इसके बाद एक पायदान आगे बढ़ते हुए अब कॉलेज को ‘बी प्लस’ ग्रेड प्राप्त हुआ है. कॉलेज प्रशासन ग्रेड बढ़ने से खुश है, लेकिन कॉलेज ‘ए प्लस’ या ‘ए’ मिलने की उम्मीद कर रहा था.
सायंस कॉलेज एक वर्ष बाद फिर करेगा प्रयास
कॉलेज इस ग्रेड से संतुष्ट नहीं है और कॉलेज प्रशासन ने इंप्रूवमेंट के लिए फिर से प्रयास करने की बात कही है. कॉलेज प्रशासन को इस बात का मलाल है कि कॉलेज को पिछली बार जो ‘बी प्लस’ मिला था, उस ग्रेड को भी प्राप्त नहीं कर सका.
सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसआर पद्मदेव ने कहा कि एक वर्ष के बाद कॉलेज पूरी तैयारी के साथ एक बार फिर से एसएसआर अपलोड करेगा. तब ग्रेड जरूर बढ़ेगा. इसकी तैयारी चल रही है. बताते चलें कि पटना कॉलेज को नैक में ‘सी’ ग्रेड मिला है. पटना लॉ कॉलेज को ‘बी’ ग्रेड मिला है. पटना विवि को नैक में ‘बी प्लस’ मिला है. वह इंप्रुवमेंट के लिए आवेदन कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version