पटना : समाज कल्याण विभाग ने सूबे के 411 सीडीपीओ में से 246 सीडीपीओ की एक वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी है. बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित पोषाहार का अप्रैल-मई में वितरण नहीं किये जाने के कारण यह कार्रवाई की गयी है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल अप्रैल-मई में आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित पोषाहार का वितरण नहीं किये जाने का मामला सामने आया था. इसके बाद मामले की जांच विभागीय स्तर पर शुरू की गयी. विभागीय जांच में मामला सही साबित हुआ कि लापरवाही के कारण पोषाहार का वितरण नहीं किया गया है. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक विजय रंजन ने कहा कि पोषाहार को किसी भी हाल में नहीं रोकना है. इसके बावजूद सीडीपीओ के स्तर से लापरवाही की गयी है. पहले इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया था. सीडीपीओ की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद 246 सीडीपीओ की एक वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी गयी है.