राजद की होड़ ओवैसी की पार्टी से : सुशील मोदी

राजद पड़ोसी राज्य की जेल से चलने वाली पार्टी बन चुकी है पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद ने मुस्लिम बहुल सीमांचल में नागरिकता कानून के खिलाफ सभाएं करने का एलान कर साफ कर दिया कि उसकी होड़ ओवैसी की पार्टी से है. भाजपा सबका साथ, सबका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 4:53 AM

राजद पड़ोसी राज्य की जेल से चलने वाली पार्टी बन चुकी है

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राजद ने मुस्लिम बहुल सीमांचल में नागरिकता कानून के खिलाफ सभाएं करने का एलान कर साफ कर दिया कि उसकी होड़ ओवैसी की पार्टी से है. भाजपा सबका साथ, सबका विश्वास पाने के लिए अभियान चला रही है, जबकि राजद ‘डराओ, फूट डालो और राज करो’ के रास्ते पर है.
उन्होंने कहा कि तीन पड़ोसी देशों में धार्मिक आस्था के चलते पीड़ित लाखों शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला कानून किसी भारतीय के विरुद्ध नहीं, लेकिन राजद-कांग्रेस के लोग लगातार दुष्प्रचार कर मुसलिम समुदाय में डर पैदा कर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.
उन्हें उन स्टेटलेस शरणार्थियों के मानवाधिकार की चिंता नहीं, जिनमें 65 फीसदी दलित हैं. डिप्टी सीएम ने कहा है कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने जेल में दरबार लगाने के साथ-साथ वहीं से पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रम तय करने शुरू कर दिये हैं.
राजद पड़ोसी राज्य की जेल से चलने वाली पार्टी बन चुकी है और अपनी इस हालत पर उसे कोई शर्म भी नहीं आती. इस दल ने दो दशक पहले उसी समय लोकतंत्र से लोकलाज का पर्दा फाड़ दिया था, जब सीनियर नेताओं को किनारे कर राबड़ी देवी को किचन से उठाकर सीएम बनवा दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version