परीक्षा दो, नौकरी पाओ के तर्ज पर अब फोर्थ ग्रेड में होगी नयी नियुक्ति
कौशिक रंजन, पटना : राज्य सरकार जल्द ही चार हजार चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है. इसके लिए सभी स्तर के सरकारी कार्यालयों में कार्यालय सहायक या परिचारी की नियुक्ति के नियम में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब इस पद पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास […]
कौशिक रंजन, पटना : राज्य सरकार जल्द ही चार हजार चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है. इसके लिए सभी स्तर के सरकारी कार्यालयों में कार्यालय सहायक या परिचारी की नियुक्ति के नियम में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब इस पद पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी.
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार का इस पद पर सीधे चयन हो जायेगा. उन्हें किसी तरह का साक्षात्कार नहीं देना होगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने परिचारी बहाली के लिए नयी नियमावली को अंतिम देने में लगा हुआ है.
इसके बाद इसे अंतिम रूप से लागू कर दिया जायेगा. अब तक के नियमों के अनुसार, इन पदों पर नियुक्ति के लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होती थी. अब इससे संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है और आने वाले समय में होने वाली सभी नियुक्ति इसी नयी नियमावली के तहत ही होगी.
राज्य के सरकारी महकमों में वर्ष 2013 के बाद से अब तक परिचारी समेत अन्य किसी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की बहाली नहीं हुई है. जिला से लेकर राज्य मुख्यालय तक परिचारी के खाली पड़े पदों की संख्या करीब चार हजार है. इसमें सिर्फ सचिवालय में ही करीब 500 पद इनके खाली पड़े हैं. आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 में इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
इससे जुड़े एक मामले को लेकर हाल में हाइकोर्ट ने भी एक अहम फैसला सुनाया है. इसमें भी यह कहा गया है कि इन पदों पर सीधी नियुक्ति में बड़े स्तर पर अनियमितता की संभावना बनी रहती है. इस वजह से इन पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करके पूरी समुचित प्रक्रिया का पालन किया जाये ताकि इस स्तर पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से हो सके.
सामान्य प्रशासन विभाग ने तैयार की नयी नियमावली
सिर्फ लिखित परीक्षा पास करके बन सकते कार्यालय सहायक या परिचारी, नहीं होगा कोई साक्षात्कार
पूरे राज्य में करीब चार हजार पद हैं खाली